रूसा के खिलाफ एसएफआइ का प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Fri, 25 Jul 2014 01:21 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jul 2014 01:21 AM (IST)
रूसा के खिलाफ एसएफआइ का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, कांगड़ा : रूसा व कॉलेज की अन्य समस्याओं के संबंध में एसएफआइ ने वीरवार को रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों द्वारा सरकार व प्रदेश विश्व विद्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई तथा एक रोष रैली भी कांगड़ा शहर में निकाली गई। एसएफआइ इकाई अध्यक्ष अतुल चौधरी व सचिव अक्षय ठाकुर ने कहा कि रूसा से छात्रों की पढ़ाई खराब हो रही है, तो वहीं अभी तक छात्रों के परिणाम नहीं आ पा रहे हैं। उन्होने कहा कि इससे जहां फीसों में वृद्धि हुई है तो कॉलेज में स्टाफ की कमी भी देखने में आई है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में समस्याओं का अंबार लगा है। उन्होंने कहा कि अगर इन समस्याओं को हल नहीं किया गया तो एसएफआइ अपने आंदोलन को और तेज करेगी। इस अवसर पर एसएफआइ कार्यकर्ता अरुण शर्मा, अक्षय ठाकुर, कर्ण, रजनी, ममता, दीक्षा सहित अन्य रैली में मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी