Himachal Pradesh: पांच जून को शिमला में सचिवालय का घेराव करेंगे मजदूर, गांव-गांव सीटू कर रही बैठक

Himachal Pradesh शिमला चलो अभियान और कल्याण बोर्ड के लाभ वहाल करो के तहत गांव स्तर पर सीटू लघु मीटिंगों का आयोजन कर रहा है। अपनी मांगों को लेकर 5 जून को शिमला में सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Tue, 23 May 2023 05:41 PM (IST) Updated:Tue, 23 May 2023 05:41 PM (IST)
Himachal Pradesh: पांच जून को शिमला में सचिवालय का घेराव करेंगे मजदूर, गांव-गांव सीटू कर रही बैठक
Himachal Pradesh: पांच जून को शिमला में सचिवालय का घेराव करेंगे मजदूर, गांव-गांव सीटू कर रही बैठक : जागरण

हमीरपुर, जेएनएन: सीटू ने 5 जून को शिमला चलो अभियान और कल्याण बोर्ड के लाभ वहाल करो के तहत गांव स्तर पर लघु मीटिंगों का आयोजन किया जिसमें रंजन, मुकेश गुडराल और सुरेश राठौर उपस्थित रहे।

प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने श्रमिक कल्याण बोर्ड से लोगों को मिलने वाले लाभ बंद कर दिए गए हैं और मजदूरों का पंजीकरण व नवीनीकरण नहीं हो रहा है जिससे मजदूरों में भारी रोष है सीटू इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। आने वाली 5 जून को हिमाचल प्रदेश सचिवालय शिमला के बाहर एक विशाल प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें प्रदेशभर से हजारों मजदूर शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है लोगों को बहुत उम्मीद थी कि को लोगों के लिए कुछ राहत देने बाले कार्य होंगे मगर यह सरकार लगातार मजदूर विरोधी जनता विरोधी निर्णय ले रही है। कांग्रेस की नीतियों में कोई फर्क नहीं है। कल्याण बोर्ड को बंद करने के प्रयास भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने शुरू किए थे जिन्हें कांग्रेस की सरकार आगे बढ़ा रही है। प्रदेश का मजदूर वर्ग इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।

5 जून को शिमला में जुटेंगे लोग

श्रमिक कल्याण बोर्ड देश में 1996 में बने कानून के तहत बना था जिसके चलते मजदूरों को यह सारे लाभ मिल रहे थे। लघु मीटिंग में फैसला लिया गया कि इस कल्याण बोर्ड को कमजोर करने व लाभ रोकने व पंजीकरण व नवीनीकरण नहीं करने के विरोध में गांव-गांव से लोग इस सरकार का विरोध करने 5 जून को शिमला जाएंगे।

लुंडरी, बटुरडा, नाहलवीं, आघार, जिंझकरी, भगेटू, चौंतड़ा, पाण्डवीं के गांवों में मीटिंग कर शिमला में कांग्रेस सरकार द्वारा कल्याण बोर्ड की सुविधाओं को बंद करने के विरोध में सचिवालय के बाहर रैली निकालकर प्रदर्शन करेंगे।

chat bot
आपका साथी