मॉडल प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

बाल विज्ञान सम्मेलन उपमंडल हमीरपुर राउ विद्यालय सासन में आयोजित किया जा रहा है। दूसरे दिन इस सम्मेलन में जहां

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 10:18 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 10:18 PM (IST)
मॉडल प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
मॉडल प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : राजकीय उच्च विद्यालय सासन में उपमंडल हमीरपुर का बाल विज्ञान सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में 83 स्कूलों के 511 बच्चे भाग ले रहे हैं। सम्मेलन के दूसरे दिन 15 दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया।

जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अश्विनी चम्बयाल ने कहा कि यह हमारा प्रथम प्रयास था ताकि इन बच्चों का मनोबल बढ़ सके। इस काम के लिए डाईट के सहयोग से अध्यापकों की प्रेरणा से प्रतियोगिताओं में सम्मलित करवाया। विशेष शिक्षक की देख रेख में जो बच्चे बोल नहीं सकते थे वे ईशारों में एक्टीविटी को व्याख्यान कर रहे थे। डाईट से संजीव कुमार, प्रीतम ¨सह के साथ प्रतियोगिताओं का निरीक्षण किया गया तथा नौ बच्चों को जिलास्तर के लिए चुना गया। सममेलन में भिन्न-दो स्कूलों ने 42 मॉडल विज्ञान प्रौद्योगिकी का प्रयोग क्लीन ग्रीन एंड हेल्दी नेशन थीम पर प्रस्तुत किए। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक ने मॉडल प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। चम्बयाल ने कहा कि बाल विज्ञान सम्मेलन का उद्येश्य बच्चों को विज्ञान की तकनीक से जोड़कर उनमें नया करने का जज्बा पैदा करना है उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें विकसित करना हमारा लक्ष्य है। इस मोके पर पवन कुमार, सुशील चौहान, अश्वनी कुमार संजीव ठाकुर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी