निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध पूरा करें

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन परमार ने हमीरपुर जिला में अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्व पूरा करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Dec 2018 06:43 PM (IST) Updated:Tue, 04 Dec 2018 06:43 PM (IST)
निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध पूरा करें
निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध पूरा करें

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने हमीरपुर जिले में अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री मंगलवार को हमीर भवन में अनुसूचित जाति उपयोजना की त्रैमासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में जिला हमीरपुर में अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत राज्य योजना में 3576.50 लाख रुपये, विशेष केंद्रीय सहायता योजना में 32.12 लाख रुपये तथा केंद्र की ओर से प्रायोजित योजना में 620.71 लाख रुपये व्यय करके अनुसूचित जाति के लोगों को लाभान्वित किया। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में हमीरपुर जिला के लिए राज्य योजना में 3735.45  लाख रुपये विशेष केंद्रीय सहायता योजना में 49.06 लाख  रूपये व केन्द्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं में 1813.37 लाख रुपये का प्रावधान है। इसमें से द्वितीय त्रैमास तक इस जिला के विभिन्न विभागों द्वारा राज्य योजना में 976.25 लाख रूपये विशेष केन्द्रीय सहायता योजना में 12.37 लाख रुपये व केन्द्र द्वारा प्रायोजित योजना में 231.10 लाख रूपये व्यय किए गए। विपिन परमार ने कहा कि अंतिम तिमाही में सभी विभाग शतप्रतिशत बजट को खर्च करने के लिए कारगर कदम उठाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को लाभ मिल सके।

इस दौरान कृषि विभाग, बागबानी, पंचायती राज, राजस्व विभाग, मत्स्य विभाग, आईपीएच, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, आयुर्वेदिक, ग्रामीण विकास विभाग, युवा खेल सेवाएं विभाग, शहरी विकास, भाषा एवं संस्कृति विभाग को अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत आवंटित बजट के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की नियमित तौर पर निरीक्षण करें तथा इसकी सूचना भी समय पर देना सुनिश्चित करें। उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए हमीरपुर जिला में अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत चल रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर, हिमुडा के निदेशक विजय पाल सोहारू, पुलिस अधीक्षक रमन मीणा तथा जिला कल्याण अधिकारी डा संजीव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी