अनुराग ठाकुर लोकसभा पेश करेंगे राइट टू वाटर बिल

हमीरपुर : हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने देश में बढ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Jul 2018 10:13 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jul 2018 10:13 PM (IST)
अनुराग ठाकुर लोकसभा पेश करेंगे राइट टू वाटर बिल
अनुराग ठाकुर लोकसभा पेश करेंगे राइट टू वाटर बिल

जागरण संवाददाता, हमीरपुर :

हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने देश में बढ़ते हुए जल संकट को देखते हुए लोकसभा के इस मानसून सत्र में राइट टू वाटर बिल जल, अभिगम्यता और संरक्षण अधिनियम 2018 के माध्यम से जल संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण बिल पेश करने जा रहे हैं। इस बिल में अनुराग ठाकुर पानी की बर्बादी को रोकने और इसे समुचित प्रसार के बारे में अपने विचार रखेंगे। अनुराग ठाकुर ने कहा यह सर्वविदित है कि जल की हमारे जीवन में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका है। मगर दिन प्रतिदिन जल संकट से स्थिति ¨चताजनक है। अभी पिछले दिनों शिमला में पानी की कमी के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पानी की कमी की वजह से पर्यटकों ने भी यहां आने से कतराने लगे जिसका असर पर्यटन से जुड़े रोजगार और राज्य की अर्थव्यवस्था पर भी देखने को मिला। इन परिस्थितियों को संज्ञान में लेते हुए लोकसभा के इस मानसून सत्र में राइट टू वाटर, जल अभिगम्यता और संरक्षण अधिनियम-2018 नाम से एक बिल पेश करने जा रहे हैं। इस बिल की मदद से पूरे देश में पानी की कमी से निपटने, पानी को बचाने और इसका सदुपयोग करने के तरीकों से देश को अवगत करवाएंगे। अपने संसदीय क्षेत्र में पिछले 4 सालों में 200 के करीब हैंडपंप लगवाए हैं।

chat bot
आपका साथी