नादौन में राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे लगा दिए कूड़े के ढेर

नगर पंचायत नादौन द्वारा घनी आबादी वाले क्षेत्रों में कूड़े की गन्दगी को इक्कट्ठा करने के ड¨पग साईट बना देने से आस-पास के लोगों की जिन्दगी नरक बन चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 06:54 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 06:54 PM (IST)
नादौन में राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे लगा दिए कूड़े के ढेर
नादौन में राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे लगा दिए कूड़े के ढेर

संवाद सहयोगी, नादौन : नगर पंचायत नादौन की ओर से घनी आबादी वाले क्षेत्रों में कूड़े को एकत्रित करने के लिए बनाई डंपिंग साइट से लोगों की जिंदगी नरक बन चुकी है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बनाई गई डंपिंग साइटों में बेसहारा पशु मुंह मारते रहते हैं जबकि राहगीरों की सुरक्षा खतरे में पड़ चुकी है।

जगदीश, कमल, विकास, सुनील, संजीव, रवि, मनीश, राहुल, वेदप्रकाश, पवन कुमार ने बताया कि मजदूर चौक व उपडाकघर चौक के पास कूड़े को एकत्रित कर दिया जाता है। जहां से कूड़े को उठाकर बेसहारा पशु यहां-वहां बिखेर देते हैं। जबकि इन दोनों स्थानों सहित केंद्रीय विद्यालय प्राइमरी कोर्ट परिसर के पास भी लगाए गए कूड़े के ढेर परेशानी का सबब बने हुए हैं। उन्होनें कहा कि नगर पंचायत ने हाल ही में लाखों से कूड़ादान भी बनवाए हैें, परंतु कूड़े को घनी आबादी वाले स्थानों पर एकत्रित करने से पर्यावरण के प्रदूषित होने का खतरा सता रहा है। उधर, नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक कुलदीप कुमार ने बताया कि शीघ्र नगर पंचायत की मासिक बैठक में समस्या को रखकर इसका हल निकाला जाऐगा।

chat bot
आपका साथी