दुर्गादास कृषि सहकारी सभा समिति जाहू के अध्यक्ष चुने

संवाद सहयोगी जाहू उपमंडल भोरंज के अंतर्गत आने वाली दी कृषि सहकारी सभा समिति जाहू के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 05:44 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:06 AM (IST)
दुर्गादास कृषि सहकारी सभा समिति जाहू के अध्यक्ष चुने
दुर्गादास कृषि सहकारी सभा समिति जाहू के अध्यक्ष चुने

संवाद सहयोगी, जाहू : उपमंडल भोरंज के अंतर्गत आने वाली दी कृषि सहकारी सभा समिति जाहू के चुनाव इंस्पेक्टर राजेश कौशल की देखरेख में हुए। चुनाव में कुल 713 मतदाताओं में से 270 सदस्यों ने भाग लिया। जाहू पंचायत को चुनाव से पहले पांच वार्डो में बांटा गया था। समिति के वार्ड नंबर में कुलदीप चंद शर्मा द्वारा अपना नाम वापस लेने पर समिति के पूर्व प्रधान रोशन लाल शर्मा निर्विरोध चुने गए।

वार्ड नंबर दो के चुनाव में पवन कुमार शास्त्री ने जगदीश चंद को 15 मतों से पराजित किया। वार्ड नंबर तीन के चुनाव में दुर्गादास को 41 व जमुना दास को 27 मत पड़े। दुर्गादास 14 मतों से विजय घोषित किए गए। वार्ड नंबर चार के चुनाव में अमीं चंद डोगरा को 58 मत व कालीदास को 10 मत मिले। वार्ड पांच का मुकाबला सबसे रोचक रहा। इसमें पूर्व पंचायत प्रतिनिधि जगदीश चंद शर्मा को 42 मत व सेवानिवृत्त शिक्षक श्याम लाल को 41 मत पड़े। चुनाव के नतीजे घोषित होने के उपरांत सभी सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें वार्ड नंबर तीन के सदस्य दुर्गादास को अध्यक्ष व वार्ड नंबर पांच के सदस्य पूर्व पंचायत प्रतिनिधि जगदीश चंद शर्मा को उपाध्यक्ष बनाने पर सहमति बनी।

chat bot
आपका साथी