ज्योत्सना आइटीआइ के 21 प्रशिक्षुओं को मिली नौकरी

चित्र 09 संवाद सहयोगी, हमीरपुर : ज्योत्सना आइटीआइ लोहारीं (हमीरपुर) में वीरवार को हीरो मोटो प्राइव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 01:00 AM (IST)
ज्योत्सना आइटीआइ के 21 
प्रशिक्षुओं को मिली नौकरी
ज्योत्सना आइटीआइ के 21 प्रशिक्षुओं को मिली नौकरी

चित्र 09

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : ज्योत्सना आइटीआइ लोहारीं (हमीरपुर) में वीरवार को हीरो मोटो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने युवाओं के साक्षात्कार लिए। इसमें संस्थान के 51 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। कंपनी के एचआर पुनीत चौधरी व सहयोगी अधिकारी अजय पाल ¨सह ने कंपनी की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत करवाया। साक्षात्कार में 21 प्रशिक्षुओं का चयन किया। इनमें प्रवीण कुमार, साहिल, रवि वशिष्ट, दिनेश कुमार, विशाल कुमार, मुकेश कुमार, लक्की, अशीष कुमार, रविंद्र कुमार, मनीश कुमार, वीर ¨सह, अजय कुमार, अंकुश कुमार, सोहन ¨सह आदि शामिल हैं। संस्थान के सीईओ इंजीनियर उपेंद्र कुमार चौहान ने नौकरी के लिए चयन होने पर प्रशिक्षुओं को बधाई दी और उनके सफल भविष्य की कामना की।

जून में दो बड़ी कंपनियां लेंगी साक्षात्कार

ज्योत्सना आइटीआइ के प्रबंध निदेशक जेके चौहान ने बताया कि एनसीवीटी के विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं को रोजगार देने के लिए कंपनियां घरद्वार पर आ रही हैं। दो जून को जिलेट इंडिया लिमिटेड कंपनी इलेक्ट्रिकल, फीटर व इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड में प्रशिक्षुओं का साक्षात्कार लेगी। 15 जून को मारुति कंपनी गुड़गांव भी कैंपस इंटरव्यू लेगी।

chat bot
आपका साथी