क्षय रोगी सावधानी न बरतें तो 10 लोग होते हैं संक्रमित

संवाद सहयोगी, गलोड़ : विश्व क्षय रोग दिवस पर नादौन की पंचायत कश्मीर में जागरुकता शिविर लगाया गया। खंड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 10:32 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 10:32 PM (IST)
क्षय रोगी सावधानी न बरतें तो 10 लोग होते हैं संक्रमित
क्षय रोगी सावधानी न बरतें तो 10 लोग होते हैं संक्रमित

संवाद सहयोगी, गलोड़ : विश्व क्षय रोग दिवस पर नादौन की पंचायत कश्मीर में जागरुकता शिविर लगाया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी अरविंद कौंडल ने बताया कि क्षय रोग का फैलाव इस रोग से ग्रस्त व्यक्ति की ली गई सांस के दौरान छोड़ी गई हवा से होता है। केवल एक रोगी पूरे वर्ष के दौरान 10 से भी अधिक लोगों को संक्रमित कर सकता है। यह रोग आनुवांशिक नहीं है संक्रामक है। कोई भी इसकी चपेट में आ सकता है। जिला क्षय चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेशम ने लोगों को बताया कि क्षयरोगी को कम से कम छह महीने तक दवा डॉक्टर की सलाह पर पूरी अवधि तक लेनी चाहिए। वे रोगी, जो पूरी इलाज नहीं करवाते अथवा दवा अनियमित लेते हैं, उनके लिए रोग लाइलाज और जानलेवा भी हो सकता है। इस मौके पर आशा वर्कर की एक टोली ने भी नाटक मंचन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर कश्मीर पंचायत के समाजसेवी ध्रुव ¨सह राणा, स्थानीय प्रधान सरला राणा, सुपरवाइजर जीवन शर्मा मो¨हदर ¨सह, सलोचना देवी और अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी