मक्की निकालते समय मशीन में फंसा दुपट्टा, महिला की मौत

संवाद सूत्र कोटला पुलिस थाना जवाली के तहत बेहिपठियार गांव में वीरवार को मक्की बीज निकालत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 08:35 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 05:16 AM (IST)
मक्की निकालते समय मशीन में  
फंसा दुपट्टा, महिला की मौत
मक्की निकालते समय मशीन में फंसा दुपट्टा, महिला की मौत

संवाद सूत्र, कोटला : पुलिस थाना जवाली के तहत बेहिपठियार गांव में वीरवार को मक्की बीज निकालते समय मशीन में दुपट्टा फंसने से महिला की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृत महिला की पहचान 48 वर्षीय नीलमा देवी पत्नी स्वर्गीय सुरजीत सिंह के रूप में हुई है।

नीलमा देवी वीरवार को घर में मशीन के जरिये मक्की बीज निकाल कर रही थी। इस दौरान उसका दुपट्टा मशीन में फंस गया और मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में सूचना मिलते ही गांववासी एकत्रित हो गए और उन्होंने पुलिस चौकी कोटला को सूचित किया। चौकी प्रभारी संजय शर्मा टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा ट्रैक्टर चालक केवल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस दौरान स्वजन महिला का पोस्टमार्टम न करवाने पर अड़ गए, लेकिन बाद में पुलिस के समझाने पर राजी हो गए। पुलिस ने शव सिविल अस्पताल नूरपुर भेज दिया है।

:::::::::::::::::::::::::

इन बातों का रखें ध्यान

-मशीन के जरिये मक्की बीज निकालने का कार्य दिन में ही करें।

-ढीले कपड़े न पहनें और यदि महिलाएं काम कर रही हों तो दुपट्टे को शरीर से कस लें।

-यदि मशीन चलाने के लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जा रहा हो तो धुआ निकलने वाली नली के ऊपर चिगारीरोधक यंत्र लगा दें।

-शराब व किसी भी प्रकार के नशे की हालत में मशीन पर काम न करें।

......................

व्यक्ति ने निगला जहर, टांडा रेफर

संवाद सहयोगी, ज्वालामुखी : हलके के तहत मझीण के धतेड़ा में वीरवार को व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। तबीयत बिगड़ने पर स्वजनों ने व्यक्ति को सिविल अस्पताल ज्वालामुखी पहुंचाया और यहां से टांडा अस्पताल रेफर कर दिया है। जहर निगलने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

chat bot
आपका साथी