दसवीं व बारहवीं की अनुपूरक परीक्षाएं 12 जून से

यह परीक्षाएं 21 जून तक चलेगी जिसके लिए डेटशीट भी जारी कर दी गई है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Sat, 20 May 2017 11:44 AM (IST) Updated:Sat, 20 May 2017 11:44 AM (IST)
दसवीं व बारहवीं की अनुपूरक परीक्षाएं 12 जून से
दसवीं व बारहवीं की अनुपूरक परीक्षाएं 12 जून से

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित दसवीं व जमा दो कक्षा की अनुपूरक परीक्षाएं 12 जून से शुरू होगी। बोर्ड के सचिव डॉ. मेंजर विशाल शर्मा ने बताया कि कंपार्टमेंट व श्रेणी सुधार परीक्षाएं दो सत्र में होगी।

दसवीं कक्षा की परीक्षा प्रात: कालीन सत्र 8.45 से 12 बजे तक होगी जबकि जमा दो कक्षा की परीक्षा प्रात: कालीन सत्र के अतिरिक्त सायंकालीन सत्र 1.45 से पांच बजे तक होगी। यह परीक्षाएं 21 जून तक चलेगी जिसके लिए डेटशीट भी जारी कर दी गई है।

 

दसवी कक्षा

दिनांक विषय

12 जून अंग्रेजी

13 जून हिंदी

14 जून सामाजिक विज्ञान

15 जून संस्कृत, उर्दू, तमिल, तेलगू व पंजाबी

16 जून विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

17 जून गणित

19 जून कला (स्केल और ज्योमिति) 

2 स्वर संगीत 3 विद्या संगीत 4 गृह विज्ञान 5 वाणिज्य (एलीमेंट्स ऑफ बिजनेस/ एलीमेंटस ऑफ बुक कीपिंग/टाइप राइटिंग -अंग्रेजी या हिंदी) छह अर्थशास्त्र सात कंप्यूटर सांइस आठ ऑटोमोबाइल्स नौ सिक्योरिटी 10 रिटेल 11 हेल्थकेयर 12 आईटी इनबेल्ड सर्विसेज 13 एग्रीकल्चर 14 ट्रेवल एंड टूरिज्म 15 टेलीकॉम 16 फाइनेशियल लिट्रेसी ।

कक्षा बारहवीं

दिनांक विषय

12 जून प्रातकालीन सत्र- अंग्रेजी

सायकालीन सत्र- म्यूजिक (हिंदुस्तानी/ वोकल हिंदूस्तानी इंस्ट्रूमेंटल) 2 हिंदुस्तानी इंस्ट्रूमेंटल परसियूशन

13 जून प्रात: कालीन सत्र गणित सायंकालीन सत्र इतिहास

14 जून प्रात:कालीन सत्र - रसायन विज्ञान 2 नृत्य 3 कॉमर्शियल आर्ट सायंकालीन सत्र अर्थशास्त्र

15 जून प्रात:कालीन सत्र - लेखांकन 2 भौतिक विज्ञान सायंकालीन सत्र लोक प्रशासन

16 जून प्रात:कालीन सत्र - ज्योग्राफी 2 बायोलॉजी 3 बिजनेस स्टडीज 4 फ्रेच/ उर्दू

सायकालीन सत्र - ह्यूमन इकॉलॉजी एंड फेमिली सांइस 2 फाइनांशियल लिट्रेसी

17 जून प्रात:कालीन सत्र हिंदी सायंकालीन सत्र साइकॉलॉजी

19 जून प्रात:कालीन सत्र - फिजिकल एजुकेशन 2 योगा

सायंकालीन सत्र - कंप्यूटर साइंस (आइपी)

20 जून प्रात:कालीन सत्र राजनीतिक शास्त्र

सायंकालीन सत्र - हेल्थकेयर 2 आईटी इनेबल्ड सर्विसेज 3 सिक्योरिटी 4 रिटेल 5 फिलोस्फी

21 जून प्रात:कालीन सत्र संस्कृत सायंकालीन सत्र सोशियोलॉजी।

यह भी पढ़ें: साइबर हमले से निपटने को एडवाइजरी जारी

यह भी पढ़ें: सुजुकी मोटर कंपनी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका

chat bot
आपका साथी