चिकित्सक से मारपीट मामले की होगी जांच

मंगलवार सुबह ड्यूटी पर जा रहे चिकित्सक के साथ केमिस्ट की ओर से की गई मारपीट को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जांच बिठाने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने समाचार पत्रों में छपी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 10:59 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 10:59 PM (IST)
चिकित्सक से मारपीट मामले की होगी जांच
चिकित्सक से मारपीट मामले की होगी जांच

संवाद सहयोगी, पालमपुर : पालमपुर में चिकित्सक से हुई मारपीट के मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने जांच का आदेश दिया है। मंत्री ने बताया कि मारपीट के कारणों की पड़ताल की जाएगी। उल्लेखनीय है कि मंगलवार सुबह ड्यटी पर जा रहे सिविल अस्पताल पालमपुर में तैनात चिकित्सक डॉ. उमेश कश्यप की गाड़ी को सड़क पर रोककर केमिस्ट नीरज गुप्ता ने मारपीट की थी। केमिस्ट ने सार्वजनिक रूप से चिकित्सक पर कमीशन लेने और इसकी एवज में मोटी रकम देने का आरोप लगाया है। केमिस्ट और चिकित्सक के बीच हुए विवाद की शहर में खूब चर्चा हो रही है। स्वास्थ्य विभाग मामले की तह तक जाने की बात कह रहा है। हालांकि सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक तथा वरिष्ठ चिकित्सक के एक साथ छुट्टी पर जाने से मामले पर विराम लगा है मगर लोग इसे भी कई तरीकों से देख रहे हैं। उधर, केमिस्ट यूनियन पालमपुर ने भी मामले की जांच की मांग की है। फिलहाल केमिस्ट के आरोपों से लोगों में तरह-तरह की चर्चा है।

chat bot
आपका साथी