प्रदेश सरकार देगी सस्ती चीनी : बाली

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : प्रदेश में लोगों को उचित मूल्य की दुकानों में सस्ती दरों पर चीनी उपलब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 01:01 AM (IST)
प्रदेश सरकार देगी सस्ती चीनी : बाली
प्रदेश सरकार देगी सस्ती चीनी : बाली

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : प्रदेश में लोगों को उचित मूल्य की दुकानों में सस्ती दरों पर चीनी उपलब्ध करवाने की योजना जारी रहेगी। प्रदेश सरकार केंद्र की ओर से चीनी कोटे पर सब्सिडी बंद करने के बावजूद राज्य बजट से प्रावधान कर उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर चीनी उपलब्ध करवाएगी। इससे प्रदेश के खजाने पर 15 करोड़ का अतिरिक्त बोझ आएगा। धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में खाद्य आपूर्ति मंत्री जीएस बाली ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से बात की है तथा तीन माह के लिए निविदाएं आमंत्रित कर ली गई हैं। केंद्रीय वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री से मिलकर चीनी के कोटे पर सब्सिडी पुन: बहाल करने का मामला उठाया जाएगा। केन्द्र सरकार से यह भी अनुरोध करेंगे कि विशेष श्रेणी राज्य होने के चलते यह सुविधा हिमाचल से न छीनी जाए।

खाद्य-आपूर्ति, तकनीकी शिक्षा एवं परिवहन मंत्री जीएस ने कहा कि बिलासपुर में प्रस्तावित हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए प्रदेश सरकार ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। उन्होंने कॉलेज के शीघ्र शिलान्यास के लिए केंद्र सरकार से शेष औपचारिकताएं शीघ्र पूरी करने का अनुरोध किया।

-------------

बीओडी के तहत बनेंगे धर्मशाला व ऊना बस अड्डे

परिवहन मंत्री जीएस ने कहा कि कागड़ा जिला के कच्छियारी के समीप खोली में अत्याधुनिक ट्रासपोर्ट नगर विकसित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं। इसके लिए प्रारंभिक राशि के तौर पर दो करोड़ रखे गए हैं। यहा पर कंप्यूटराइज्ड ड्राइविंग टेस्ट तथा अत्याधुनिक ट्रैक पर ड्राइविंग टेस्ट सहित अन्य संबंधित सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। जीएस बाली ने बताया कि धर्मशाला व ऊना बस अड्के बीओडी के तहत बनाए जाएंगे, जिसका कार्य जल्द होगा।

--------------

बेरोजगारी भत्ते की घोषणा ऐतिहासिक

जीएस बाली ने बेरोजगारी भत्ता देने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए इसे ऐतिहासिक एवं साहसिक करार दिया। पात्र बेरोजगारों को पहली अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागो के अधिकारी और प्रदेश काग्रेस सचिव अजय वर्मा उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी