आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी मोबाइल एप की जानकारी

चंबा जिला मुख्यालय में रविवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 03:26 PM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2019 04:22 PM (IST)
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी मोबाइल एप की जानकारी
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी मोबाइल एप की जानकारी

संवाद सहयोगी, चंबा : जिला मुख्यालय में रविवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर आइसीडीएस वृत्त पर्यवेक्षकों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला में भरमौर तथा चुवाड़ी के 62 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान अश्विनी कुमार, महेश तथा भूपेंद्र मुख्य प्रशिक्षक के रूप में मौजूद रहे। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सत्यपाल वर्मा ने विभाग की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मोबाइल एप के माध्यम से लाभार्थियों का पंजीकरण करें। सभी लाभार्थियों का ऑनलाइन पंजीकरण होने से प्रदेश के किसी भी कोने से मोबाइल पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 25 अप्रैल तक प्रशिक्षण प्रदान करके ऑनलाइन पंजीकरण के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। वहीं, समय-समय पर आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण भी किया जाएगा। इस दौरान अगर किसी प्रकार की कोई खामियां पाई जाती हैं तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी