सिहुंता में विजिलेंस ने 50 बैग सरकारी सीमेंट बरामद किया

सिहुंता में विजिलेंस पचास बैग सरकारी सीमेंट बरामद किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 08:18 PM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 08:00 AM (IST)
सिहुंता में विजिलेंस ने 50 बैग 
सरकारी सीमेंट बरामद किया
सिहुंता में विजिलेंस ने 50 बैग सरकारी सीमेंट बरामद किया

संवाद सहयोगी, सिहुंता : सिहुंता के अंतर्गत ग्राम पंचायत हटली के प्रीतमनगर में मंगलवार को विजिलेंस व पुलिस की टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक घर से सरकारी सीमेंट के 50 बैग बरामद किए गए हैं। विजिलेंस धर्मशाला व सिहुंता पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया। मंगलवार को प्रीतमनगर में नरेंद्र अवस्थी पुत्र हंसराज के घर से सरकारी सीमेंट बरामद हुआ। सूत्रों के अनुसार सोमवार को विजिलेंस के धर्मशाला कार्यालय में किसी व्यक्ति ने फोन कर प्रीतमनगर में नरेंद्र अवस्थी के घर में सरकारी सीमेंट होने की सूचना दी थी। इस पर मंगलवार को प्रीतमनगर पहुंची विजिलेंस की टीम ने सिहुंता पुलिस चौकी के स्टाफ के साथ नरेंद्र अवस्थी के घर में दबिश देकर सीमेंट बरामद किया। इस संबंध में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उधर एक निजी घर से आचार संहिता के दौरान सरकारी सिमेंट की बरामदगी से क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल है। एसपी चंबा डॉक्टर मोनिका ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी