क्वारंटाइन सेंटर में लगाया पारदर्शी सुरक्षा कवच

उपमंडल प्रशासन डलहौजी द्वारा बफर क्वारंटाइन सेंटरों में रखे जा रहे लोगों व सेंटर में सेवाएं दे रहे कोरोना योद्धाओं के संक्रमण से बचाव के लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 11:49 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:12 AM (IST)
क्वारंटाइन सेंटर में लगाया पारदर्शी सुरक्षा कवच
क्वारंटाइन सेंटर में लगाया पारदर्शी सुरक्षा कवच

संवाद सहयोगी, डलहौजी : उपमंडल प्रशासन डलहौजी द्वारा बफर क्वारंटाइन सेंटरों में रखे जा रहे लोगों व सेंटर में सेवाएं दे रहे कोरोना योद्धाओं के संक्रमण से बचाव के लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रशासन द्वारा प्रथम चरण में बफर क्वारंटाइन सेंटर डीएवी कॉलेज बनीखेत व सामुदायिक भवन बनीखेत सहित एसडीएम कार्यालय परिसर व नागरिक अस्पताल डलहौजी में जहां पैर से संचालित किए जाने वाले नल स्टैंड व हैंड वॉश स्टैंड स्थापित किए गए हैं, वहीं खाना वितरित करते समय कोरोना योद्धाओं व क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों का सीधा संपर्क न हो, इसके लिए डीएवी कॉलेज बनीखेत में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में खाना परोसे जाने वाले स्थान पर एक पारदर्शी स्क्रीन भी लगाई गई है। यह स्क्रीन खाना परोसने वाले कोरोना योद्धाओं व क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों के बीच एक सुरक्षा कवच का काम करेगी।

डीएवी कॉलेज बनीखेत व सामुदायिक भवन बनीखेत में तमिलनाडु से आए 72 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। यहां क्वारंटाइन किए लोगों व यहां सेवाएं दे रहे कोरोना योद्धाओं के वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन पुख्ता प्रबंध कर रहा है। वहीं क्वारंटाइन किए लोगों को बेहतर आवासीय सुविधा सहित पौष्टिक आहार भी प्रदान किया जा रहा है। एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर सारी व्यवस्थाओं का व्यक्गित रूप से ध्यान रख रहे हैं।

-------

क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों व यहां सेवाएं दे रहे कोरोना योद्धाओं को वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। इसी के चलते उपायुक्त चंबा के मार्गदर्शन व निर्देशों के तहत क्वारंटाइन सेंटरों में सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं।

-जगन ठाकुर, एसडीएम डलहौजी।

chat bot
आपका साथी