राक गार्डन के सुलभ शौचालय पर लटके हैं ताले

प्रदेश को खुले में शौचमुक्त करने के लिए भले ही सरकार जागरूकता कार्यक्रमों सहित शौचालय निर्माण के लिए अनुदान योजना चलाकर गंभीरता दिखा रही हो लेकिन इसके बावजूद कई स्थानों पर सार्वजनिक स्थल अभी भी खुले में शौचमुक्त नहीं हो पा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 07:21 PM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 07:21 PM (IST)
राक गार्डन के सुलभ शौचालय पर लटके हैं ताले
राक गार्डन के सुलभ शौचालय पर लटके हैं ताले

विशाल सेखड़ी, डलहौजी

प्रदेश को खुले में शौचमुक्त करने के लिए भले ही सरकार जागरूकता कार्यक्रमों सहित शौचालय निर्माण के लिए अनुदान योजना चलाकर गंभीरता दिखा रही हो लेकिन इसके बावजूद कई स्थानों पर सार्वजनिक स्थल अभी भी खुले में शौचमुक्त नहीं हो पा रहे हैं।

डलहौजी उपमंडल के तहत आने वाले पर्यटक स्थल राक गार्डन (देवीदेहरा) में भी ऐसे ही कुछ हालात हैं। यहां स्थित सुलभ शौचालय पर कोरोना संकट की शुरुआत से पहले करीब दो साल से ताले लटके हुए हैं। जिससे राक गार्डन में घूमने आने वाले पर्यटकों व अन्य लोगों को शौचालय संबंधी समस्या से झेलनी पड़ रही है। पर्यटकों को मजबूरन राक गार्डन के आसपास खाली जगहों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। इससे राक गार्डन में गंदगी पसर रही है। वहीं यहां की खड्ड में बहने वाला पानी भी दूषित हो रहा है। जबकि सरकार का प्रदेश को खुले में पूर्ण रूप से शौचमुक्त अभियान भी यहां सफल होता दिखाई नहीं दे रहा है। पर्यटन नगरी डलहौजी से करीब 19 किलोमीटर की दूर पर देवीदेहरा में सरकार द्वारा राक गार्डन विकसित करवाया गया था। गार्डन में पर्यटकों के आकर्षण के लिए तालाब व झरने इत्यादि बनवाने के साथ पर्यटन निगम द्वारा कैफे भी स्थापित किया गया। डलहौजी आने वाले पर्यटक तलेरु बोटिग प्वाइंट, भलेई माता मंदिर व चंबा जाते समय राक गार्डन में प्रकृति की गोद में कुछ समय व्यतीत करते हैं परंतु यहां आने वाले पर्यटकों व स्थानीय लोगों को सुलभ शौचालय होने के बावजूद शौचालय संबंधी समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों सहित मार्केट कमेटी देवीदेहरा ने सुलभ इंटरनेश्नल प्रबंधन व प्रशासन से राक गार्डन में स्थित सुलभ शौचालय को संचालित किए जाने व यहां नियमित सफाई कर्मचारी की नियुक्ति किए जाने की मांग की है।

--------------

सुलभ इंरनेशनल प्रबंधन के शिमला स्थित चेयरमैन से इस संबंध में बात की गई है और उन्होंने तीन-चार दिन में सुलभ शौचालय में नियमित सफाई कर्मचारी की नियुक्ति करने व शौचालय को शुरू करवाने की बात कही है। चार दिन बाद भी शौचालय के ताले नहीं खुले तो इस संबंध में आगामी कार्रवाई अमल में लाते हुए अन्य व्यवस्था कर शौचालय को संचालित करवाया जाएगा।

जगन ठाकुर, एसडीएम, डलहौजी।

--------

कोरोना संकट के चलते लाकडाउन हो जाने पर काफी स्थानों से सफाई कर्मचारी अपने घरों को लौट गए थे जिस कारण देवीदेहरा में स्थित शौचालय भी बंद पड़ा है। अब अनलाक होने पर सफाई कर्मचारी वापस लौट रहे हैं और अगले तीन चार दिन में देवीदेहरा स्थित सुलभ शौचालय को भी संचालित करवा दिया जाएगा।

-विनय कुमार, चेयरमेन सुलभ इंटरनेशनल शिमला।

chat bot
आपका साथी