सुफल राम को सिप्पी कल्याण सभा इकाई धारणा की कमान

संवाद सूत्र बकाणी ग्राम पंचायत बकाणी के धारणा गांव में सिप्पी कल्याण सभा द्वारा रविवार को बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता खंड मैहला के अध्यक्ष तिलक राज ने की। बैठक में सभा के उत्थान के लिए विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को सु²ढ़ करने को लेकर भी मंथन किया गया। इस दौरान बकाण पंचायत में इकाई का गठन भी किया गया जिसमें सुफल राम को प्रधान चुना गया। जबकि रिकू को सचिव केबल को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 04:41 PM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 04:41 PM (IST)
सुफल राम को सिप्पी कल्याण सभा इकाई धारणा की कमान
सुफल राम को सिप्पी कल्याण सभा इकाई धारणा की कमान

संवाद सूत्र, बकाणी : ग्राम पंचायत बकाणी के धारणा गांव में सिप्पी कल्याण सभा ने रविवार को बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता खंड मैहला के अध्यक्ष तिलक राज ने की। बैठक में सभा के उत्थान के लिए विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने को लेकर भी मंथन किया गया। इस दौरान बकाण पंचायत में इकाई का गठन भी किया गया, जिसमें सुफल राम को प्रधान चुना गया, जबकि, रिकू को सचिव, केबल को कोषाध्यक्ष, प्रकाश चंद को सलाहकार, जोधाराम को मुख्य सलाहकार, करनैल सिंह को उप प्रधान, शेर सिंह को सह सचिव का दायित्व सौंपा गया। खंड मैहला के अध्यक्ष तिलक ने नवगठित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान सुफल राम ने कहा कि उन्हें जिम्मेवारी सौंपी गई है, उसका वह ईमानदारी का निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर खंड मैहला के महासचिव चमन, कोषाध्यक्ष सेठी राम, मीडिया प्रभारी राज सिहं सहित कई अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी