हर खंड में टीबी के मामले जल्द पता लगाएं

प्रत्येक खंड में क्षय रोग (टीबी) के मामलों का जल्द पता लगाने पर जोर दिया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Feb 2021 05:59 PM (IST) Updated:Fri, 19 Feb 2021 05:59 PM (IST)
हर खंड में टीबी के मामले जल्द पता लगाएं
हर खंड में टीबी के मामले जल्द पता लगाएं

संवाद सहयोगी, चंबा : प्रत्येक खंड में क्षय रोग (टीबी) के मामलों का जल्द पता लगाने पर जोर दिया जाए। मामलों का पता लगाने के बाद उनके इलाज की निगरानी करने और समय पर जिला में सभी क्षय रोगियों को पोषण योजना के तहत भुगतान किया जाए।

ये निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने दिए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम पर मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश गुलेरी ने की। इस दौरान उन्होंने जिले में हर क्षय रोगी के परिणाम में सुधार के लिए टीबी केस अधिसूचना और अन्य संकेतकों पर चर्चा की।

उन्होंने कहा कि जिला चंबा में क्षय रोग पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. जालम, जिला टीबी अधिकारी डा. हरित पुरी, मेडिसिन विशेषज्ञ डा. संजय के अलावा सभी खंड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) आदि ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी