पर्यटन नगरी में गंदगी फैलाई तो खैर नहीं : एसडीएम

प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी को क्लीन और ग्रीन बनाने के उद्देश्य से एसडीएम कायरलय डलहौजी में उपमंडलाधिकारी(नागरिक) डॉ मुरारी लाल की अध्यक्षता में होटल संचालकों टैक्सी यूनियन व नगर परिषद के पदाधिकारियों सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों की मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jul 2019 03:51 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jul 2019 03:51 PM (IST)
पर्यटन नगरी में गंदगी फैलाई तो खैर नहीं : एसडीएम
पर्यटन नगरी में गंदगी फैलाई तो खैर नहीं : एसडीएम

संवाद सहयोगी, डलहौजी : प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी को क्लीन और ग्रीन बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को एसडीएम कार्यालय डलहौजी में उपमंडल अधिकारी डॉ. मुरारी लाल की अध्यक्षता में होटल संचालकों, टैक्सी यूनियन व नगर परिषद के पदाधिकारियों सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए उपमंडलाधिकारी डलहौजी डॉ. मुरारी लाल ने कहा कि पर्यटन नगरी में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी में आने वाले पर्यटकों और अन्य लोगों से भी कूड़ा कर्कट को इधर-उधर न फेंकने का आह्वान किया।

नगर परिषद को होटलों व घरों से उठाए जाने वाले कूड़े कर्कट को वर्गीकृत करके ही निष्पादन करने के निर्देश दिए, ताकि शहर में किसी प्रकार की गंदगी न फैले और पर्यटन नगरी साफ-सुथरी बनी रहे। गीला कूड़ा और सूखा कूड़ा अलग-अलग से निष्पादन के लिए ले जाया जाए। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को महिलाओं के शौचालय के लिए अच्छी व्यवस्था सुनिश्चत करने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि कहीं पर महिलाओं के लिए शौचालय का अभाव है तो उसे भी बनाया जाए और सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। एसडीएम डलहौजी ने कहा कि मानसून आरंभ हो चुका है और इसके मद्देनजर सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि बरसात के दिनों में पानी अधिक मात्रा में इकट्ठा होने से कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होने का भय रहता है। लिहाजा सभी को स्वच्छता के ऊपर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि डलहौजी को क्लीन और ग्रीन बनाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अतुल शर्मा, तहसीलदार डलहौजी राजेश जरयाल व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी