आंबेडकर भवन में हो शौचालय व रसाईघर की व्यवस्था

चंबा अनुसूचित जाति कल्याण समिति के सदस्य सोमवार को मांगों के समर्थन में अतिरिक्त उपायुक्त से मिलीे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Apr 2018 03:45 PM (IST) Updated:Mon, 23 Apr 2018 03:45 PM (IST)
आंबेडकर भवन में हो शौचालय 
व रसाईघर की व्यवस्था
आंबेडकर भवन में हो शौचालय व रसाईघर की व्यवस्था

संवाद सहयोगी, चंबा : चंबा अनुसूचित जाति कल्याण समिति के सदस्य सोमवार को मांगों के समर्थन में अतिरिक्त उपायुक्त चंबा हेमराज बैरवा से मिले। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर आंबेडकर भवन बालू को सुचारू रूप से चलाने की मांग की है। समिति के अध्यक्ष केएल शाह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन रावत व महासचिव रतन सूर्या ने कहा कि अनुसूचित जाति कल्याण समिति चंबा सहयोग देने के लिए जिला प्रशासन से संपर्क साधे हुए है। आंबेडकर भवन महज एक सभागार के रूप में ही बनाया गया है, लेकिन वहां पर सामाजिक गतिविधियों जैसे बैठक, सेमीनार, ट्रे¨नग, शादी समारोह को तब तक नहीं किया जा सकता है, जब तक वहां पर शौचालय, रसोईघर व चौकीदार क्वार्टर बनाने की व्यवस्था नहीं की जाती है। उन्होंने कहा कि आंबेडकर भवन में सुविधाएं बढ़ाकर उसे शुरू करवाया जा सकता है। उक्त भवन को बनाया तो काफी समय पहले गया है, लेकिन इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है। ऐसे में लोगों को इसका कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है। लोगों ने अतिरिक्त उपायुक्त से मांग की है कि आंबेडकर भवन में जल्द सुविधाएं प्रदान कर उसे शुरू किया जाए।

chat bot
आपका साथी