मेडिकल कॉलेज स्थित लैब की रिपोर्ट पर उठाए सवाल, जांच मांगी

अंकित किया था। जिसके बाद उन्हें शक हुआ कि लैब में रिर्पोट गलत है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी इस प्रकार से लैब में गलत रिर्पोट की शिकायतें मिल चुकी है। जिसके कारण उन्हें दिक्क्तों का सामना करना पड़ा है। उक्त शिकायकर्ताओं ने मांग की है कि इस बारे में जांच की जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 05:01 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 05:01 PM (IST)
मेडिकल कॉलेज स्थित लैब की रिपोर्ट पर उठाए सवाल, जांच मांगी
मेडिकल कॉलेज स्थित लैब की रिपोर्ट पर उठाए सवाल, जांच मांगी

संवाद सहयोगी, चंबा : मेडिकल कॉलेज में दाखिल एक मरीज के तीमारदार ने सरकारी लैब में टेस्ट की रिपोर्ट में गड़बड़ी की आंशका जताई है। मेडिकल कॉलेज में दाखिल फरीदा के तीमारदार नूरदीन व गुलजार ने इस बारे में उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि बीते वीरवार को उन्होंने फरीदा का टेस्ट मेडिकल कॉलेज की सरकारी लैब में करवाया, लेकिन जब उन्होंने रिपोर्ट वापस ली तो पाया कि लैब के उच्च अधिकारियों ने हस्ताक्षर के साथ पहली जून 2019 तिथि को अंकित किया था, जिसके बाद उन्हें शक हुआ कि लैब में रिपोर्ट गलत है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी इस प्रकार से लैब में गलत रिपोर्ट की शिकायतें मिल चुकी है, जिसके कारण उन्हें दिक्कतें झेलनी पड़ती है। उक्त शिकायतकर्ताओंने मांग की है कि इस बारे में जांच की जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।

chat bot
आपका साथी