चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह का उपायुक्त ने किया आगाज

जनजातीय क्षेत्र पांगी एवं भरमौैर के साथ जिला के अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में लोग घरों में ही कैद होने लगे हैं। नवंबर माह में ही पड़ी प्रचंड ठंड को देखते हुए लोगों को इस बार फिर काफी सर्दी पड़़ने का भय लगा है जिससे पहाड़ी जिला के लोग ठंड से बचने के लिए एडवांस में ही कोयले-लकड़ियों के साथ ही अन्य तरह की सामग्री का स्टॉक करने लगे हैं। उधर मौसम विशेषज्ञों की मानें तो चंबा सहित इसके अन्य क्षेत्रों में आगामी दो दिनों तक बादलों के बीच मौसम साफ रहने की संभावना है। इसके बाद छह सात ओर आठ नवंबर को फिर से मौसम रंग दिखागा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 06:57 PM (IST) Updated:Fri, 08 Nov 2019 06:43 AM (IST)
चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह का उपायुक्त ने किया आगाज
चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह का उपायुक्त ने किया आगाज

जागरण संवाददाता, चंबा : चाइल्ड लाइन चंबा द्वारा वीरवार को चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह आरंभ किया गया। उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया ने हस्ताक्षर कर कार्यक्रम का आगाज किया। इस मौके पर चाइल्डलाइन समन्वयक कपिल शर्मा ने उपायुक्त को सप्ताह भर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 14 नवंबर तक विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों व लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया ने कहा कि जिले में बच्चों से संबंधित कई समस्याएं है, जिसमें बाल तस्करी, बाल विवाह, बाल श्रम, ड्रॉप आउट के कई मामले सामने आ रहे हैं। बच्चों को इन समस्याओं से मुक्त कराने से लेकर पुनर्वासन तक अनेक कठिनाइयां सामने भी आती है। ऐसी संस्थाओं से अपेक्षा है कि वे जिले में एक संसाधन के रूप में बेहतर सेवा प्रदान कर इसकी कमी को दूर करें। इस मौके पर सहायक आयुक्त उपायुक्त राम प्रसाद, स्वच्छता अभियान विशेष सौरभ जस्सल ने भी हस्ताक्षर किए। इसके उपरांत चाइल्डलाइन टीम ने थाना सदर प्रभारी चंबा प्रशांत ठाकुर, जिला भाषा अधिकारी चंबा तुकेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक चंबा डॉ. मोनिका, पुलिस उपाधीक्षक चंबा अजय कुमार, शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक फौजा सिंह, परियोजना अधिकारी डीआरडीए योगिद्र कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी भवानी सूर्या, जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरियाल से भी हस्ताक्षर करवाए। कपिल ने बताया कि आठ नवंबर को केंद्रीय विद्यालय करियां में कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को जागरूक किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी