गरोला में सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

जेएसडब्ल्यू कंपनी द्वारा शनिवार को गरोला में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें व्यापार मंडल सहित स्थानीय लोगों ने भी अहम भूमिका निभाई। इस दौरान मौजूद सभी लोगों द्वारा स्वच्छता को लेकर शपथ भी ली गई। गरोला पंचायत प्रधान सुभाष व्यापार मंडल प्रधान सहित जेएसडब्ल्यू कुठेड प्रोजेक्ट की तरफ से वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं डायरेक्टर ज्ञान कुमार बधरा तथा हेड ऑफ प्रोजेक्ट ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान भविष्य में भी इसी तरह से जारी रखने के लिए सहयोग करें ताकि क्षेत्र को संपूर्ण स्वच्छ बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान लगातार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 06:15 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 06:15 PM (IST)
गरोला में सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
गरोला में सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

फोटो सहित-

संवाद सहयोगी, चन्हौता : जेएसडब्ल्यू कंपनी के सौजन्य से शनिवार को गरोला में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें व्यापार मंडल सहित स्थानीय लोगों ने भी अहम भूमिका निभाई। इस दौरान मौजूद सभी लोगों द्वारा स्वच्छता को लेकर शपथ भी ली गई। गरोला पंचायत प्रधान सुभाष, व्यापार मंडल प्रधान सहित जेएसडब्ल्यू कुठेड़ प्रोजेक्ट की तरफ से वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं डायरेक्टर ज्ञान कुमार बधरा तथा हेड ऑफ प्रोजेक्ट ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान भविष्य में भी इसी तरह से जारी रखने के लिए सहयोग करें, ताकि क्षेत्र को संपूर्ण स्वच्छ बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं। इनका मुख्य उद्देश्य यही है कि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके। यदि सभी लोग स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हैं तो इससे गंदगी की समस्या पूरी तरह से खत्म हो सकती है। सभी लोग जिस तरह से अपने मकानों में अच्छी साफ सफाई रखते हैं, उसी तरह यदि सप्ताह के एक दिन अपने आसपास के क्षेत्र में भी सफाई अभियान चलाते हैं तो इसका काफी लाभ मिलेगा।

chat bot
आपका साथी