1490 की टिकट 3500 रुपये में बेचते एजेंट दबोचा

संवाद सहयोगी, भरमौर : मणिमहेश यात्रा के दौरान हेली टैक्सी सेवा उड़ान के पहले दिन ही सवा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Aug 2017 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 18 Aug 2017 03:01 AM (IST)
1490 की टिकट 3500 रुपये में बेचते एजेंट दबोचा
1490 की टिकट 3500 रुपये में बेचते एजेंट दबोचा

संवाद सहयोगी, भरमौर : मणिमहेश यात्रा के दौरान हेली टैक्सी सेवा उड़ान के पहले दिन ही सवालों के घेरे में आ गई है। एक एजेंट की ओर से महंगे दाम पर टिकटें बेची जा रही थीं। लोगों की शिकायत पर भरमौर प्रशासन ने उसे दबोच लिया व चेतावनी देकर छोड़ दिया।

वीरवार को लंबे इंतजार के बाद हेली टैक्सी सेवा शुरू हुई तो बु¨कग करवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान मौके का फायदा उठाते हुए एक एजेंट ने 1490 रुपये की टिकट 3500 रुपये में बेचना शुरू कर दी।

तहसीलदार गणेश ठाकुर ने उसे कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़ दिया। श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्हें टिकट नहीं मिल रही हैं, जो टिकट एजेंटों द्वारा बेची जा रही हैं, उनके दाम इतने अदिक हैं कि उन्हें चुका पाना आम व्यक्ति के वश की बात नहीं है।

तहसीलदार भरमौर गणेश ठाकुर ने कहा कि इस बारे में शिकायत मिली थी, इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त एजेंट सहित कंपनी को चेतावनी दी है कि इस तरह का कोई मामला आगे न हो। यदि होता है तो कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी