नशे के खिलाफ विद्यार्थियों को किया जागरुक

राजकीय महाविद्यालय चुवाड़ी में बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 06:45 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 06:45 PM (IST)
नशे के खिलाफ विद्यार्थियों को किया जागरुक
नशे के खिलाफ विद्यार्थियों को किया जागरुक

संवाद सहयोगी, चुवाड़ी : राजकीय महाविद्यालय चुवाड़ी में बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर एसपी डॉ. मोनिका ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। महाविद्यालय की प्राचार्य शुभ्रा गुप्ता ने बताया कि इस मौके पर विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की अपील की गई।

डॉ. मोनिका ने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति, नशा निवारण व साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों के साथ बातचीत कर अपने विचार सांझा किया। उन्होंने विभिन्न कानूनों व मौलिक अधिकारों की भी जानकारी दी। महाविद्यालय में नशा निवारण समिति का गठन किया जाएगा। लिहाजा अधिक से अधिक विद्यार्थी समिति के सदस्य बनकर नशा रूपी जहर को समाज से खत्म करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्यार्थियों को इंटरनेट का सावधानी से उपयोग करने की भी सलाह दी। वहीं, यातायात नियमों का पाठ भी पढ़ाया। इसके अलावा गुड़िया हेल्पलाइन व शक्ति बटन एप की भी जानकारी दी गई। प्राचार्या शुभ्रा गुप्ता ने एसपी डॉ. मोनिका को सम्मानित किया। इस मौके पर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी