अमित शाह आठ को चंबा में करेंगे रथयात्रा का समापन

यह पहला मौका रहेगा जब चंबा में किसी बड़े राजनीतिक दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगा।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Tue, 04 Jul 2017 10:30 AM (IST) Updated:Tue, 04 Jul 2017 10:30 AM (IST)
अमित शाह आठ को चंबा में करेंगे रथयात्रा का समापन
अमित शाह आठ को चंबा में करेंगे रथयात्रा का समापन

चंबा, जागरण संवाददाता। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अब भरमौर की बजाय चंबा चौगान में परिवर्तन रथयात्रा के दौरान आठ जुलाई को कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की चंबा में होने वाली जनसभा में जिला के हर हलके से हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे। जिला भाजपा अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे में आंशिक फेरबदल हुआ है। अमित शाह अब भरमौर की बजाय चंबा में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।

यह पहला मौका रहेगा जब चंबा में किसी बड़े राजनीतिक दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की परिवर्तन रथयात्रा सोमवार को चंबा जिला में प्रवेश कर गई है। मंगलवार को यह रथयात्रा डलहौजी के सुंडला में पहुंचेगी। सुंडला में परिवर्तन रथयात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। पांच को परिवर्तन रथयात्रा चुराह के भंजराडू में पहुंचेगी। छह जुलाई को रथयात्रा चंबा हलका में पहुंचेगी। 

चंबा में परिवर्तन रथयात्रा साहो से होती हुई मुख्यालय के चैगान नंबर दो में पहुंचेगी। सात को यह रथयात्रा भरमौर पहुंचकर समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि परिवर्तन रथयात्रा की भटियात, डल्हौजी व चुराह में जम्मू-कश्मीर के 

उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह अगुवाई करेंगे। इस मौके पर कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के परिवर्तन रथ यात्रा प्रभारी एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री कृपाल परमार व भाजपा के प्रभारी डॉ. राजीव भारद्वाज भी मौजूद रहेंगे। चंबा व भरमौर में परिवर्तन रथ यात्रा के साथ पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी शामिल रहेगा।

यह भी पढ़ें: रथयात्रा से कांगड़ा दुर्ग फतह करने की तैयारी

chat bot
आपका साथी