Move to Jagran APP

रथयात्रा से कांगड़ा दुर्ग फतह करने की तैयारी

बैजनाथ हलके से 18 जून को शुरू हुई रथयात्रा के दौरान प्रदेश में परिवर्तन ही मुख्य मुद्दा रहा।

By Babita KashyapEdited By: Published: Tue, 04 Jul 2017 10:10 AM (IST)Updated: Tue, 04 Jul 2017 10:10 AM (IST)
रथयात्रा से कांगड़ा दुर्ग फतह करने की तैयारी

धर्मशाला, दिनेश कटोच। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अपने मिशन 50 प्लस को लेकर गंभीर दिख रही है। इस मिशन की प्राप्ति के लिए जो जीत का मंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पालमपुर में अधिवेशन के दौरान दे गए थे उसी कड़ी में जिला कांगड़ा में भाजपा की परिवर्तन रथयात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्रियों सहित प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व ने इस बार कांगड़ा दुर्ग को फतह करने के लिए कदमताल शुरू कर दी है।

बैजनाथ हलके से 18 जून को शुरू हुई रथयात्रा के दौरान प्रदेश में परिवर्तन ही मुख्य मुद्दा रहा। साथ ही मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी भाजपा नेताओं के निशाने पर रहे। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ड्रग, शराब, वन, भू व तबादला माफिया के अलावा प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी पर भी भाजपा नेताओं ने निशाना साधा। साथ ही जिले के ज्वलंत मुद्दे केंद्रीय विश्वविद्यालय के मामले में भी कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा किया। भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार की नाकामियों की फेहरिस्त को लोगों के समक्ष रखा तो केंद्र सरकार की उपलब्धियों का गुणगान भी किया।

जिला कांगड़ा में रथयात्रा का प्रवास 15 दिन का इसलिए रखा था, क्योंकि यही एक जिला है जो कि सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाता है। भाजपा का जोर इसलिए भी ज्यादा रहा कि क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में 15 सीटों में से भाजपा की झोली में केवल तीन ही आ पाई थीं, जबकि 10 कांग्रेस तो दो निर्दलीय जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। पिछली बार भाजपा के मिशन रिपीट को जिला कांगड़ा से ही झटका लगा था लेकिन इस बार मिशन 50 प्लस को हासिल करने के लिए पार्टी से बागी हुए नेताओं व कार्यकर्ताओं की वापसी के लिए भी पार्टी सक्रिय है।

केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक व जगत प्रकाश नड्डा सहित शांता कुमार, प्रेम कुमार धूमल, सतपाल सत्ती, मंगल पांडेय व जम्मू-कश्मीर के वन मंत्री लाल सिंह ने अलग-अलग हलकों में हुई परिवर्तन रथयात्रा के दौरान जनसभाओं को संबोधित किया। भाजपा ने विधानसभा चुनाव को नजदीक आते देखकर चुनावी हलचल शुरू की दी है तो कांग्रेस अभी तक शांत मुद्रा में है। कांग्रेस का जिले में अभी तक कोई ऐसा बड़ा कार्यक्रम प्रस्तावित नहीं है जिससे यह कहा जा सके कि कांग्रेस परिवर्तन रथयात्रा का जवाब देने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें: वीरभद्र पर चलेगा मनी लांड्रिंग का मुकदमा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.