चंबा में अब दस जुलाई तक लें दाखिला

पीजी कॉलेज चंबा में चल रहे बीवॉक (बैचलर ऑफ वोकेशनल) कोर्स के लिए छात्र अब दस जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jul 2019 11:42 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jul 2019 06:37 AM (IST)
चंबा में अब दस जुलाई तक लें दाखिला
चंबा में अब दस जुलाई तक लें दाखिला

संवाद सहयोगी, चंबा : पीजी कॉलेज चंबा में चल रहे बीवॉक (बैचलर ऑफ वोकेशनल) कोर्स के लिए छात्र अब दस जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। 30 जून तक चली दाखिला प्रक्रिया के दौरान सीटें न भर पाने से छात्रों को अब दस दिन और एडमिशन का मौका दिया गया है। आ‌र्ट्स, साइंस, कॉमर्स के बाद प्रोफेशनल के अलावा कालेज में शुरू हुए पांचवें स्ट्रीम के तौर पर छात्रों को वोकेशनल की पढ़ाई करवाई जा रही है। वोकेशनल डिग्री करने वाले छात्रों को सरकार हर माह भत्ता देगी। साथ ही डिग्री पूरी होने के बाद कैंपस प्लेसमेंट का भी मौका मिलेगा। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर शुरू हुई दाखिला प्रक्रिया के चलते सीटें न भर पाने के बाद छात्रों को फिर से दाखिले के लिए मौका दिया गया है, ताकि पिछड़े जिले के छात्र वोकेशनल शिक्षा से अपना भविष्य संवार सकें।

------

बीवॉक छात्रों को यह मिलेगा फायदा

- जॉब ट्रेनिग व इंटरशिप फ्री में दी जाएगी।

- बीवॉक करने वाले छात्रों का चयन कौशल विकास भत्ते के लिए किया जाएगा।

- सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्रों में नौकरी के लिए मान्यता

- एनएसक्यूएफ के तहत जाब प्लेसमेंट दी जाएगी

-----

30 जून तक चली दाखिला प्रक्रिया के दौरान सीटें न भर पाने के चलते छात्रों को अब दस दिन और मौका दिया गया है। बीवॉक कोर्स के लिए छात्र अब दस जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

- डॉ. शिव दयाल, प्राचार्य पीजी कॉलेज चंबा

chat bot
आपका साथी