मण‍िमहेश में जम्‍मू व हरि‍याणा के तीन श्रद्धालुओं की मौत

ह‍िमाचल प्रदेश की मण‍िमहेश यात्रा के दौरान तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। तीनों श्रद्धालु जम्‍मू कश्‍मीर व हर‍ियाणा के थे।

By Munish DixitEdited By: Publish:Sun, 28 Aug 2016 12:56 PM (IST) Updated:Sun, 28 Aug 2016 02:29 PM (IST)
मण‍िमहेश में जम्‍मू व हरि‍याणा के तीन श्रद्धालुओं की मौत

चंबा [जेएनएन] : मणिमहेश यात्रा पर गए जम्मू व हरियाणा के तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान कांता देवी (60) निवासी जम्मू, प्रमोद कुमार (66) निवासी कैथल (हरियाणा) व संजय कोतबाल (53) निवासी जम्मू के रूप में हुई है। कांता देवी की मौत गौरीकुंड तथा प्रमोद कुमार व संजय कोतबाल की मौत धन्छो के समीप हुई। इन तीनों श्रद्धालुओं की मौत शनिवार देर रात बताई जा रही है।

पढ़ें : मंडी के करसोग में कार खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत

पुलिस तथा प्रशासन की टीम मृतकों के शवों को भरमौर मुख्यालय ला रही है। इनमें से जम्मू की कांता देवी व संजय कोतबाल की मौत किसी बीमारी व प्रमोद कुमार की मौत ब्रेन हैंब्रेज होने के कारण बताई जा रही है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये मौतें ठंड से हुई है। एडीएम भरमौर विनय धीमान ने बताया कि मणिमहेश यात्रा के दौरान बीमार होने के कारण तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जिन्हें भरमौर मुख्यालय लाया जा रहा है। यहां पहुंचने पर इनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इससे पहले भी भ्रदवाह के एक श्रद्धालु की मौत हो चुकी है। जबकि बिहार का एक युवक अभी तक लापता है।

हिमाचल प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें:

chat bot
आपका साथी