सिहुंता-जोलना-कोटला मार्ग दुरुस्त करो वरना देंगे धरना

संवाद सूत्र, सिहुंता : सिहुंता-जोलना-कोटला मार्ग की बारिश से और भी हालत बिगड़ गई है। इस कारण वाहन चाल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 07:25 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 07:25 PM (IST)
सिहुंता-जोलना-कोटला मार्ग 
दुरुस्त करो वरना देंगे धरना
सिहुंता-जोलना-कोटला मार्ग दुरुस्त करो वरना देंगे धरना

संवाद सूत्र, सिहुंता : सिहुंता-जोलना-कोटला मार्ग की बारिश से और भी हालत बिगड़ गई है। इस कारण वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़ गए हैं। प्रदेश क्रांतिपीठ एनजीओ का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को लोक निर्माण विभाग उपमंडल सिहुंता एसडीओ उपेंद्र ¨सह गुलेरिया से मिला और उन्हें इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपा। इसके बाद एक ज्ञापन नायब तहसीलदार सिहुंता के माध्यम से मुख्यमंत्री वीरभद्र ¨सह व राष्ट्रपति को प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर लोक निर्माण विभाग ने सिहुंता-जोलना-कोटला मार्ग की खस्ताहालत को दुरुस्त नहीं किया तो उनके खिलाफ सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेंगे। एनजीओ व ग्रामीणों ने आग्रह किया है कि मार्ग की जल्द हालत सुधारी जाए। सिहुंता क्षेत्रवासियों का कहना है कि उक्त समस्या के बारे में कई बार लोक निर्माण विभाग को अवगत करवा गया। बावजूद इसके मार्ग की सुध तक नहीं ली गई। मंगलवार को ग्राम पंचायत सिहुंता कार्यालय में बैठक हुई। इसमें प्रस्ताव पारित किया गया। इसके माध्यम से सरकार को 15 किलोमीटर सड़क सिहुंता जोलना कोटला मार्ग की खस्ताहाल स्थिति की समस्या से अवगत करवाया गया। ग्राम पंचायत सिहुंता प्रधान दिनेश कुमार ने कहा कि ग्रामीणों ने बैठक में स्पष्ट कर दिया है कि अब उक्त मार्ग को दुरुस्त नहीं किया गया तो सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी