पांगी में एसबीआइ की इकलौती एटीएम खराब

संवाद सहयोगी, पांगी : जनजातीय क्षेत्र पांगी के एसबीआइ की शाखा का एटीएम करीब दो सप्ताह से बंद पड़ा है

By Edited By: Publish:Wed, 18 Jan 2017 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 01:00 AM (IST)
पांगी में एसबीआइ की इकलौती एटीएम खराब
पांगी में एसबीआइ की इकलौती एटीएम खराब

संवाद सहयोगी, पांगी : जनजातीय क्षेत्र पांगी के एसबीआइ की शाखा का एटीएम करीब दो सप्ताह से बंद पड़ा है, इससे लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को घंटों लाइन में खड़े होकर बैंक से पैसे निकालने पड़ रहे हैं। सरकार ने दस हजार तक राशि एटीएम से निकलने की अनुमति दे दी है लेकिन पांगी में पांच सौ व दो हजार रुपये के लिए बैंक की लाइन में खडे़ होना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी ध्यान ¨सह, चमन लाल, बिशन दत्त, करतार ¨सह, चतर ¨सह, उत्तम सिहं, चैन लाल का कहना है कि बैंक अधिकारी एटीएम मशीन में तकनीकी खराबी होने का तर्क दे रहे हैं। इस कारण एटीएम में पैसे नहीं डाले गए हैं। लोगों का कहना है कि घाटी में एकमात्र एसबीआइ का ही एटीएम है जो खराब पड़ा है। लोगों ने क्षेत्रीय प्रबंधक हमीरपुर से मांग की है पांगी शाखा की एटीएम ठीक करवाएं।

chat bot
आपका साथी