डलहौजी में अतिक्रमण पर अल्टीमेटम

संवाद सहयोगी, डलहौजी : डलहौजी शहर में हो रहे अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर प्रशासन गंभीर हो गया है।

By Edited By: Publish:Mon, 30 Mar 2015 09:32 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 09:32 PM (IST)
डलहौजी में अतिक्रमण पर अल्टीमेटम

संवाद सहयोगी, डलहौजी : डलहौजी शहर में हो रहे अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर प्रशासन गंभीर हो गया है। प्रशासन ने नगर परिषद डलहौजी को एक नोटिस जारी कर शहर के विभिन्न बाजारों व अन्य स्थानों पर हुए अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाते हुए इन्हें हटवाने के निर्देश जारी किए हैं। नोटिस में हवाला दिया गया है कि डलहौजी के गांधी चौक में स्थित तिब्बतियन मार्केट में दोनों ओर बनी दुकानों की वजह से मार्केट काफी संकरी हो गई है। वहीं दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर सामान लटका रखा होता है। इससे इस संकरी मार्केट में आग की घटना होने अथवा अन्य आपदा के समय जानी व माली नुकसान होने का अंदेशा है। जबकि गांधी चौक में गर्म सड़क में भी दुकानदारों ने दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर रखा होता है। जिससे कि गर्म सड़क भी काफी संकरी हो गई है। लिहाजा नगर परिषद कानून के अनुसार अवैध निर्माण व अतिक्रमण के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाकर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट 22 अप्रैल तक प्रशासन को दे।

इस बीच प्रशासनिक आदेशों पर कार्रवाई अमल में लाते हुए सोमवार को तहसीलदार डलहौजी अनिल भारद्वाज, नगर परिषद डलहौजी की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल, एसएचओ डलहौजी भूपेंद्र ¨सह सहित पुलिस दल की एक सयुंक्त टीम ने डलहौजी के गांधी चौक में पहुंचकर अतिक्रमणकारी दुकानदारों व ऐसे लोगों को छह घंटे की मोहलत दी जिन्होंने अवैध निर्माण कर रखे हैं। टीम ने आदेश दिए हैं कि दिए गए समय में दुकानदार स्वयं अतिक्रमण को हटा लें व अवैध निर्माणों को भी लोग स्वयं हटा लें अन्यथा प्रशासनिक आदेशानुसार नगर परिषद स्वयं कार्रवाई अमल में लाते हुए अवैध निर्माणों व अतिक्रमण को हटाएगी।

उधर प्रशासन के निर्देशों पर नगर परिषद द्वारा दिए गए नोटिस के चलते व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। ज्ञात हो कि मंगलवार को फिर से नगर परिषद व प्रशासन की टीम गांधी चौक में पहुंचकर जायजा लेगी और टीम के द्वारा नियमानुसार सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है।

chat bot
आपका साथी