सिहड़ा पंचायत में लोग पेयजल संकट से जूझ रहे

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : ग्राम पंचायत सिहड़ा में लोगों को पेयजल संकट से परेशानी झेलनी पड़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Mar 2018 05:02 PM (IST) Updated:Tue, 20 Mar 2018 05:02 PM (IST)
सिहड़ा पंचायत में लोग पेयजल संकट से जूझ रहे
सिहड़ा पंचायत में लोग पेयजल संकट से जूझ रहे

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : ग्राम पंचायत सिहड़ा में लोगों को पेयजल संकट से परेशानी झेलनी पड़ रही है। आलम यह है कि लगभग एक किलोमीटर दूर से लोग पानी लाने पर मबजूर है। इस कारण लोगों की दिनचर्या पानी लाने में बीत रही है। स्थानीय निवासी जितेंद्र, प्रकाश कुमार, कुलदीप, अनिल, रोहित, रेखा देवी, निर्मला देवी, सरोज कुमारी, विमला देवी, इंद्रिरा, निशा व नेहा ने बताया कि यह समस्या पेयजल रिसाव से उत्पन्न हुई। इस समस्या के बारे में कई बार संबंधित विभाग अधिकारियों व कर्मचारियों को अगवत करवा चुके हैं, लेकिन आज तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। पशुओं के लिए भी पानी सिर पर उठाकर लाना पड़ रहा है। इस कारण लोगों के रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे है। उन्होंने आइपीएच विभाग से मांग की है कि शीघ्र ही पानी की पाइपों की मरम्मत की जाए।

chat bot
आपका साथी