थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को चेतावनी, ड्यूटी के दौरान न करें ऐसी हरकतें

अपहरण्‍ के मामले में जांच के लिए गए पुलिसकर्मियों के शराब के नशे में होने की पुष्टि पर एसपी साक्षी वर्मा ने दोनों पुलिसकर्मियों केा सस्‍पेंड कर दिया है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Fri, 06 Sep 2019 08:46 AM (IST) Updated:Fri, 06 Sep 2019 08:46 AM (IST)
थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को चेतावनी,  ड्यूटी के दौरान न करें ऐसी हरकतें
थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को चेतावनी, ड्यूटी के दौरान न करें ऐसी हरकतें

बिलासपुर, जेएनएन।  उपमंडल घुमारवीं के तहत पंतेहडा पंचायत में अपहरण के मामले में मौके पर जांच के लिए गए पुलिसकर्मियों के शराब के नशे में होने की पुष्टि हो गई है। एसपी साक्षी वर्मा ने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड व एएसआइ का तबादला उसे लाइन हाजिर किया है। एसपी ने कहा ड्यूटी के दौरान इस तरह की कोताही करने वाले पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी वे अपने व्यवहार में सुधार लाएं और ड्यूटी के दौरान इस तरह की हरकतें न करें। 

कुछ दिन पहले पंतेहडा पंचायत के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि अन्य राज्य के मजदूरों ने उसकी बच्ची का अपहरण करने का प्रयास किया। बाद में पुलिस जांच में उसका आरोप  झूठा पाया गया था। पुलिस ने मजदूर का अपहरण करने के आरोप में मामला दर्ज कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था। व्यक्ति की शिकायत पर मौके पर पहुंची पंतेहडा पंचायत की प्रधान शीतल भारद्वाज व लोगों ने एसपी को शिकायत की थी कि जांच के लिए आए पुलिसकर्मियों ने शराब पी थी। इनमें चालक कांस्टेबल अरुण कुमार व माया प्रसाद व एएसआइ देवेंद्र कुमार शामिल थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागमल ठाकुर के आदेश पर रात को घुमारवीं थाना के प्रभारी राकेश रॉय ने भराड़ी थाने में जाकर तीनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल में ले जाकर उनका मेडिकल  करवाया था।

मेडिकल रिपोर्ट में उनके द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई है। एसपी ने बताया उन्होंने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कांस्टेबल माया प्रसाद, चालक अरुण कुमार को सस्पेंड कर दिया है। एएसआइ देवेंद्र कुमार का तबादला कर उसे लाइन हाजिर किया है। 

 शिक्षिका से छेड़छाड़ का आरोपित सीआइडी जवान लाइन हाजिर

शिक्षिका से दिनदहाड़े छेड़छाड़ मामले में आरोपित सीआइडी जवान नरेश कुमार को लाइनहाजिर कर दिया गया है। पुलिस ने वीरवार को शिक्षिका व स्थानीय लोगों की मौजूदगी में स्पॉट निरीक्षण किया। प्रोजेक्ट सुरक्षा अधिकारी (बीएसएल) ने मामले की रिपोर्ट सीआइडी के उच्च अधिकारियों को भेज दी है। कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच सहित निलंबन की गाज गिर सकती है। आरोपित कई दिनों से शिक्षिका का पीछा कर उसे परेशान कर रहा था।

अब नहीं काटने होंगे थाने के चक्‍कर पुलिस चौकी में भी दर्ज होगी एफआइआर Shimla News

कांस्टेबल बीएसएल प्रोजेक्ट के डैहर पावर हाउस की सुरक्षा में सीआइडी विंग में कार्यरत है। शिक्षिका तीन सितंबर को स्कूल से छुट्टी के बाद घर जा रही थी। इसी दौरान नरेश कुमार ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। रास्ता रोक उसके हाथ पकड़ छेड़छाड़ की। देर शाम पुलिस चौकी सलापड़ में आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज करवाया था। बीएसएल के प्रोजेक्ट सुरक्षा अधिकारी प्रेम सिंह ने कहा कि शिक्षिका से छेड़छाड़ करने के आरोपित कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। सीआइडी के उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है। 

भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने सोशल मीडिया पर साझा की मन की बात, जाानिये क्‍या कहा

chat bot
आपका साथी