प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लें लाभ : डा. प्रकाश

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रकाश दड़ोच ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आयोग्य योजना का लोग लाभ उठाएं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 06:33 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 06:33 PM (IST)
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लें लाभ : डा. प्रकाश
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लें लाभ : डा. प्रकाश

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रकाश दड़ोच ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लाभार्थियों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना का बिलासपुर जिला में कई लोगों ने लाभ प्राप्त किया है। इसके बावजूद सभी पात्र व्यक्तियों ने योजना से संबंधित कार्ड नहीं बनवाए हैं। उन्होंने इस योजना के तहत पात्र लोगों से जुड़ने का आह्वान करते हुए कार्ड बनावाने की अपील की है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत चयनित परिवारों को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक के निशुल्क इलाज की सुविधा मिलती है। एक सदस्य या परिवार के सभी सदस्य योजना का लाभ ले सकते हैं। एक परिवार के लिए एक वर्ष में बीमा की राशि पांच लाख रुपये होगी। परिवार के सभी सदस्य इस योजना के तहत शमिल होने के पात्र हैं। इसके लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। योजना में लगभग 1800 उपचार प्रक्रियाएं शामिल की गई हैं जिसमें डे-केयर सर्जरी भी शामिल है। अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेस सेवा प्रदान करने की सुविधा उपलब्ध है। योजना का लाभ केवल सरकार द्वारा पंजीकृत सरकारी व निजी अस्पतालों में दाखिल होने पर मिलेगा। हिमाचल प्रदेश में 175 अस्पताल पंजीकृत हैं। इनमें 151 सरकारी और 24 निजी अस्पताल शामिल हैं। लाभार्थी इस योजना का लाभ पूरे देश में किसी भी पंजीकृत अस्पताल में प्राप्त कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी अपने साथ राशनकार्ड, आधार कार्ड, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड व पंजीकृत मोबाइल फोन नंबर अस्पताल में लेकर आएं।

chat bot
आपका साथी