नशे के खिलाफ कार्रवाई में समिति देगी पुलिस का साथ

बिलासपुर की प्रमुख समाजसेवी संस्था नगर सुधार समिति का प्रतिनिधिमण्डल संस्था के अध्यक्ष दिनेष कुमार की अगुवाई में नए पुलिस अधीक्षक श्री दिवाकर शर्मा से मिला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 06:13 PM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 06:18 AM (IST)
नशे के खिलाफ कार्रवाई में समिति देगी पुलिस का साथ
नशे के खिलाफ कार्रवाई में समिति देगी पुलिस का साथ

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : नगर सुधार समिति का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा से मिला। समिति पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक से नशे को खत्म करने व शहर की समस्याओं पर चर्चा की। पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा, जिसमें शहर में पुलिस गश्त बढ़ाने व नशा सरगना के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस मुहिम को तेज करने के लिए संस्था ने सहयोग देने की बात कही।

संस्था के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि युवाओं को चिट्टे जैसे नशे की लत लग रही है। अब तो लड़कियां भी इस दलदल में फंस रही हैं। इस अवसर पर समिति के महासचिव राजेंद्र गौतम, उपाध्यक्ष संजीव ढिल्लो, प्रेस सचिव तनुज सोनी, प्रवक्ता मंजीत कौर, कानूनी सलाहकार तुषार डोगरा, सलाहकार नीरज वर्मा, तुलसी राम ठाकुर, प्रकाश चंद, दीपराज शर्मा, सुखदेव चंदेल, रतन लाल चंदेल, नरेश सोनी, मनोहर लाल, बलदेव शर्मा, देवेंद्र सिंह, देवी राम, नसीम मुहम्मद, कुलदीप शर्मा, रणजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी