जेएनवी में प्रवेश के लिए 15 तक करें ऑनलाइन आवेदन

जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा एसके भट्ट ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2019-20 में छठी कक्षा में प्रवेश करने के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 दिसंबर तक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पहले आनलाईन आवेदन करने की तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई, जिसे की नवोदय विद्यालय समिति द्वारा बढ़ाकर अंतिम तिथि 15 दिसम्बर कर दिया गया है। आनलाईन आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की बेब साईट 222.ठ्ठड्ड1श्रस्त्रड्ड4ड्ड.द्दश्र1.द्बठ्ठ एवं विद्यालय की वैबसाईट 222.द्भठ्ठ1ढ्डद्बद्यड्डह्यश्चह्वह्मद्धश्च.द्बठ्ठ पर 15 दिसम्बर तक निशुल्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Nov 2018 11:59 PM (IST) Updated:Thu, 29 Nov 2018 11:59 PM (IST)
जेएनवी में प्रवेश के लिए 15 तक करें ऑनलाइन आवेदन
जेएनवी में प्रवेश के लिए 15 तक करें ऑनलाइन आवेदन

कोठीपुरा : जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा प्रधानाचार्य एसके भट्ट ने कहा शैक्षणिक सत्र 2019-20 में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई। इसे नवोदय विद्यालय समिति ने बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दिया है। आनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की बेवसाइट www.ठ्ठड्ड1श्रस्त्रड्ड4ड्ड.द्दश्र1.द्बठ्ठ व विद्यालय की वेबसाइट www.द्भठ्ठ1ढ्डद्बद्यड्डह्यश्चह्वह्मद्धश्च.द्बठ्ठ पर 15 दिसंबर तक कर सकते हैं। संस

chat bot
आपका साथी