घुमारवीं में एचआरटीसी के सब डिपो का जल्द शुरू होगा काम

संजीव शामा घुमारवीं उपमंडल में प्रस्तावित हिमाचल पथ परिवहन निगम के सब डिपो के लिए बनने वा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 05:27 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:07 AM (IST)
घुमारवीं में एचआरटीसी के सब डिपो का जल्द शुरू होगा काम
घुमारवीं में एचआरटीसी के सब डिपो का जल्द शुरू होगा काम

संजीव शामा, घुमारवीं

उपमंडल में प्रस्तावित हिमाचल पथ परिवहन निगम के सब डिपो के लिए बनने वाले भवन के निर्माण का काम जल्द शुरू होगा। घुमारवीं के अवढ़ानीघाट के पास प्रस्तावित छह बीघा जमीन पर बनने वाले इस सब डिपो के भवन के बनने से लोगों को सुविधा होगी। क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम किशोरी लाल वैद ने बताया कि इस सब डिपो के वन संरक्षण अधिनियम के तहत मंजूरी लेने के लिए टेंडर प्रक्रिया 28 सितंबर को डीएम ऑफिस हमीरपुर में पूरी की जाएगी। इसे पूरी करवाने के लिए निगम की ओर से विशेषज्ञों के साथ अनुबंध किया जा रहा है। एफसीए की क्लीयरेंस के बाद इसकी आगामी प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।

क्षेत्रीय प्रबंधक बिलासपुर ने बताया कि छह बीघा जमीन पर बनने वाले इस सब डिपो के भवन में निगम के दफ्तर के साथ-साथ वहां पर वर्कशॉप का भी निर्माण किया जाएगा, जो आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित होगी। गत वर्ष घुमारवीं के विधायक व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने बस स्टैंड में इसका विधिवत रूप से शुभारंभ किया था, जिसके बाद प्रक्रिया आगे बढ़ी और अब 28 तारीख को फिलहाल एफसीए केस को क्लियर करवाने के लिए टेंडर खुलने के बाद अब इस योजना को आगे बढ़ाने का रास्ता तैयार हो जाएगा। वर्तमान में निगम के पास तीन बीघा 18 बिस्वा जमीन है तथा 25 के करीब बसें हैं, जो लगभग 55 के करीब रूटों पर अपनी सेवाएं दे रही हैं।

जाम से मिलेगा छुटकारा

कमल शर्मा का कहना है कि सब डिपो के नए भवन और वर्कशॉप के बनने से यहां लगने वाले जाम से छुटकारा मिलने की उम्मीद है। व्यापारियों को मिलेगी सहूलियत

व्यापार मंडल के सचिव राजपाल उप्पल कहते हैं कि दूसरे राज्यों को सीधी बसें चलने से व्यापारियों को भी सहूलियत हो जाएगी। व्यापार के बढ़ने की है उम्मीद

व्यापारी विजय कुमार कहते है कि अब यहां जाम से तो छुटकारा मिलेगा ही साथ ही व्यापार बढ़ने की भी उम्मीद है। रोज लगने वाले जाम से मिलेगी निजात

निजी बस यूनियन के प्रधान राजेश पटियाल ने उम्मीद जताई कि जल्द ही ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और निगम के दफ्तर सहित वर्कशॉप के बन जाने से दिन प्रति दिन आ रही जाम लगने की दिक्कतों से छुटकारा मिल जाएगा।

chat bot
आपका साथी