वाणिज्य प्रवक्ता डॉ. रमेश चंद को मिलेगा राष्ट्रीय अवार्ड

करीब बारह वर्ष से आईसीटी तकनीक से बच्चों को पढ़ा रहे कामर्स के प्रवक्ता डा रमेश चंद शर्मा को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलेगा। बिलासपुर जिले के हरलोग मैहरन निवासी कामर्स विषय के प्रवक्ता डा रमेश चंद शर्मा को राष्ट्रीय स्तर पर आईसीटी अवार्ड फॉर स्कूल टीचर से नवाजा जाएगा। 21 नवंबर 201

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:23 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 11:23 PM (IST)
वाणिज्य प्रवक्ता डॉ. रमेश चंद को मिलेगा राष्ट्रीय अवार्ड
वाणिज्य प्रवक्ता डॉ. रमेश चंद को मिलेगा राष्ट्रीय अवार्ड

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : जिला बिलासपुर के हरलोग मैहरन निवासी वाणिज्य विषय के प्रवक्ता डॉ. रमेश चंद शर्मा को राष्ट्रीय अवार्ड मिलेगा। 21 नवंबर को आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में देशभर के 43 अध्यापकों को अवार्ड दिया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर करेंगे। यह अवार्ड शिक्षण कार्य में सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक का इस्तेमाल करने पर दिया जाता है। हिमाचल से तीन शिक्षकों ने दिल्ली में नेशनल चयन कमेटी की निगरानी में प्रस्तुति दी थी। इसमें डॉ. रमेश चंद शर्मा का चयन अवार्ड के लिए किया गया था। वह छात्र स्कूल सुंदरनगर में सेवाएं दे रहे हैं। 2016 में उन्हें राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। उस समय वह कन्या विद्यालय मंडी में तैनात थे। उन्हें काठमांडू में ग्लोबल टीचर अचीवर अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। वह काफी अर्से से वाणिज्य विषय में सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक का प्रयोग कर विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं। वह वेबसाइट व ब्लॉग आदि पर पाठ्य सामग्री को अपलोड करते हैं। इससे विद्यार्थी आसानी से आवश्यकता अनुसार पाट्य सामग्री का इस्तेमाल करते हैं। वह करीब 12 वर्ष से इस तकनीक से विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं। इससे उनका परिणाम शतप्रतिशत रहा है। उनका एक छात्र 2017 में मेरिट में भी आ चुका है।

chat bot
आपका साथी