मोरसिघी में निकासी नालियां बंद, खड़े पानी से आ रही दुर्गध

संवाद सहयोगी दकड़ी चौक उपमंडल घुमारवीं व लोक निर्माण विभाग सदर के तहत मोरसिंघी में नालियों में पानी रुकने से बीमारी फैलने का खतरा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Nov 2021 04:28 PM (IST) Updated:Fri, 12 Nov 2021 05:16 PM (IST)
मोरसिघी में निकासी नालियां बंद, खड़े पानी से आ रही दुर्गध
मोरसिघी में निकासी नालियां बंद, खड़े पानी से आ रही दुर्गध

संवाद सहयोगी, दकड़ी चौक : उपमंडल घुमारवीं व लोक निर्माण विभाग सदर के तहत घुमारवीं से कुठेड़ा वाया मोरसिघी मार्ग पर मोरसिघी में गंदे पानी की निकासी के लिए बनाई गई नालियों के बंद होने के कारण गंदा पानी एक जगह इकट्ठा हो गया है। पानी एकत्रित होने के कारण यहां दुर्गध से लोगों में बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। नालियों की सफाई न होने से स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नालियों का निर्माण चार माह पहले किया गया है। बावजूद इसके पक्की नालियां बंद होने से सारा गंदा पानी रुका हुआ है।

स्थानीय दुकानदारों में सुनील चौहान, प्रदीप, अभिषेक, आयुष पाल, सूरज व रिकु का कहना है कि गंदे पानी से नालियां भरी हुई हैं। अगर शीघ्र नालियों को दुरुस्त न किया गया तो डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी फैलने में देर नहीं लगेगी। वहीं अब छोटी कक्षाओं के बच्चे भी स्कूल जाने लगे गए हैं। स्कूल से आते जाते अगर बच्चे गंदे पानी की नालियों में गिर सकते हैं या बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। नालियों में गंदे पानी पर मक्खी व मच्छर बैठे रहते हैं। समस्या के निदान के लिए बाजार के दुकानदारों ने इसकी शिकायत 1100 नंबर पर दर्ज भी करवाई, लेकिन विभाग सुध नहीं ले रहा है।

एक तरफ सरकार स्वच्छता का पाठ लोगों को पढ़ा रही है वहीं सरकारी विभाग ही मूकदर्शक बन कर बैठे हैं। पानी की निकासी के लिए पक्की नालियां तो बना दी गई, लेकिन उनका रखरखाव करना विभाग भूल गया है। दुकानदारों ने विभाग से मांग की कि अति शीघ्र समस्या का समाधान किया जाएं, ताकि कोई गंभीर बीमारी न फैले।

सदर क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशाषी अभियंता राजिद्र सिंह जुबलानी ने बताया कि समस्या उनके ध्यान में आ गई है। जल्द ही वह नालियों को दुरुस्त करवा देंगे। वहीं उन्होंने स्थानीय दुकानदारों से भी अपील की कि वह इन नालियों ने कूड़ा न फेंके। ताकि पानी का बहाव न रुक जाए।

chat bot
आपका साथी