सुनीता ने चित्रकला प्रतियोगिता में मारी बाजी

जिला प्रशासन व बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान से घुमारवीं के गांव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Jul 2018 04:51 PM (IST) Updated:Sat, 21 Jul 2018 04:51 PM (IST)
सुनीता ने चित्रकला प्रतियोगिता में मारी बाजी
सुनीता ने चित्रकला प्रतियोगिता में मारी बाजी

संवाद सहयोगी, बरठीं : जिला प्रशासन व बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान से घुमारवीं के गांव पपलाह में स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छता एक्शन प्लान पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता सीडीपीओ झंडूता नरेन्द्र कुमार ने की। लोगों को जागरूक करने के लिए इस दौरान रैली भी निकाली गई।

नरेंद्र कुमार ने कहा कि स्वच्छता होगी तो हम स्वस्थ होंगे। उन्होंने लोगों को अपने गांव और घर के आसपास के परिसर को स्वच्छ रखने का आह्वान किया। बरसात में अनेकों जलजनित बीमारियों के होने का अंदेशा बना रहता है। लोग घरों के पास, गड्ढों व नालियों में पानी जमा न होने दें। खंड समन्वयक दीपक चंदेल ने भी स्वच्छता पर विस्तृत जानकारी लोगों को दी। इस अवसर पर स्वच्छता पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में कुमारी सुनीता प्रथम, रीवन देवी द्वितीय व वीना देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर यशोदा, ऊषा नड्डा, राज कुमारी, वीना शर्मा, राजो देवी, राजेश डोगरा के अतिरिक्त स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी