मतदान के लिए जागरूकता की जगाई अलख

19 मई को होने वाले आम चुनावों के लिए जिला प्रशासन द्वारा मतादाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान में जिला के विभिन्न मुख्य स्थलों पर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु होर्डिंग स्थापित किए गए हैं । इसके अलावा पोस्टर रंगोली नारा लेखन प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त सभी उच्च शिक्षा संस्थानों द्वारा रैलियों के अलावा पोस्टरों तथा पैंपफ्लेट के माध्यम से लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उपायुक्त व जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक भाटिया ने बताया कि चारों विधान सभा क्षेत्रों में सभी पात्र दिव्यांग अपने मत का प्रयोग बढ़-चढ़ कर करें इसके

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 May 2019 05:36 PM (IST) Updated:Mon, 06 May 2019 06:44 AM (IST)
मतदान के लिए जागरूकता की जगाई अलख
मतदान के लिए जागरूकता की जगाई अलख

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : जिला प्रशासन मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया रहा है। इस अभियान में जिला के विभिन्न मुख्य स्थलों पर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए होर्डिंग स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा पोस्टर, रंगोली, नारा लेखन प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त सभी उच्च शिक्षा संस्थानों द्वारा रैलियों के अलावा पोस्टरों तथा पंफलेट के माध्यम से लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक किया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक भाटिया ने कही।

उन्होंने बताया कि चारों विधानसभा क्षेत्रों में सभी पात्र दिव्यांग वोट का प्रयोग बढ़चढ़ कर करें, इसके लिए बूथ स्तर के अधिकारियों के माध्यम से उन्हें निमंत्रण पत्र, बेजीज और वोटर स्लीप उपलब्ध करवाई जा रहे हैं। दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदाता केंद्रों में सभी विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिनमें व्हील चेयर भी शामिल है।  उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया है कि 19 मई को मतदान के समय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 12 पहचान दस्तावेजों में से एक साथ लाना सुनिश्चित बनाएं।  जिला में आठ मतदान केंद्रों में  महिला मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि निष्पक्ष, पारदर्शी, निर्विघ्न, भयमुक्त मतदान के लिए आर्दश आचार संहिता का पालन करना सुनिश्चित बनाएं ताकि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो।

chat bot
आपका साथी