अब 31 मार्च तक बनेंगे स्मार्टकार्ड, हजारों लाभार्थियों को राहत

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सैनिक, वीर नारियां और पूर्व सैनिकों के आश्रित अब 31 मार्च तक 64 केबी के स्मार्ट कार्ड बना सकेंगे। ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक के लिए 64 केबी के स्मार्ट ईसीएचएस कार्ड बनाने की तिथि 31 दिसंबर से बढ़ाकर 31 मार्च कर दी है। बिलासपुर में वर्तमान में दो ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक चल रहे हैं। जिनमें पांच हजार के लगभग लाभर्थी महज ईसीएचएस बिलासपुर में ही पंजीकृत हैं। इसके अलावा ईसीएचएस घुमारवीं में चार हजार के लगभग लाभर्थी पंजीकृत हैं। जिससे जिले में लगभग नौ हजार लाभर्थियों के नए कार्ड बनाए जाने हैं। इनमें से अधिकतर लाभर्थियों ने स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए अभी तक आ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jan 2019 03:24 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jan 2019 03:24 PM (IST)
अब 31 मार्च तक बनेंगे स्मार्टकार्ड, हजारों लाभार्थियों को राहत
अब 31 मार्च तक बनेंगे स्मार्टकार्ड, हजारों लाभार्थियों को राहत

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश के पूर्व सैनिक, वीर नारियां और पूर्व सैनिकों के आश्रित अब 31 मार्च तक 64 केबी के स्मार्टकार्ड बना सकेंगे। ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक के लिए 64 केबी के स्मार्ट ईसीएचएस कार्ड बनाने की तिथि 31 दिसंबर से बढ़ाकर 31 मार्च कर दी है। बिलासपुर में वर्तमान में दो ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक चल रहे हैं, जिनमें पांच हजार के लगभग लाभार्थी महज ईसीएचएस बिलासपुर में ही पंजीकृत हैं। इसके अलावा ईसीएचएस घुमारवीं में चार हजार के लगभग लाभार्थी पंजीकृत हैं। इससे जिले में लगभग नौ हजार लाभार्थियों के नए कार्ड बनाए जाने हैं। इनमें से अधिकतर लाभार्थियों ने स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है। आवेदन की तिथि बढ़ने से इन हजारों लाभार्थियों के पास स्मार्ट कार्ड के लिए आवेदन करने का एक और मौका है।

आवेदक ईसीएचएस वेरीफिकेशन एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर आवेदनों संबंधी जानकारी ले सकते हैं। इसमें अगर कोई त्रुटि या खामी पाई जाती है तो एप पर आवेदन का स्टेट्स चेक कर लाभार्थी उसे दुरुस्त करवा सकते हैं।

-------------------

कार्ड में होगी बीमारी, इलाज और दवाओं की पूरी जानकारी

विभाग ने इससे पूर्व लाभार्थियों के 16 केबी और 31 केबी के स्मार्ट ईसीएचएस कार्ड बनाए हैं। 16 केबी वाले कार्डो की वैद्यता 31 मार्च को समाप्त हो गई है। अब विभाग अधिक मेमोरी क्षमता वाले 64 केबी के कार्ड बना रहा है, जो लाभार्थियों की जीवन में करवाई गई इलाज प्रक्रिया और दवाइयों की जानकारी भी रखेगा। कार्ड पर लगी चिप के सहयोग से लाभार्थी पूर्व में करवाए गए इलाज की जानकारी भी ले सकेंगे। लाभार्थी दूसरी जगह इलाज करवाने जाता है तो चिकित्सक पूर्व में लाभार्थी की ओर से किए गए दवाइयों के कोर्स को देखकर उसका उपचार शुरू कर सकते हैं।

---------------------

64 केवी स्मार्ट कार्ड बनाने की तिथि को 31 मार्च तक बढ़ाया गया है। कार्ड बनाने के लिए लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिलासपुर ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक में पांच हजार के लगभग लाभार्थी पंजीकृत हैं।

-कैप्टन आरएस राजपूत, इंचार्ज ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक बिलासपुर।

chat bot
आपका साथी