राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के चयनित हुआ अक्षिता का सर्वे

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़गांव की छात्रा अक्षिता शर्मा, रेण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Oct 2018 03:36 PM (IST) Updated:Mon, 01 Oct 2018 05:41 PM (IST)
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के  चयनित हुआ अक्षिता का सर्वे
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के चयनित हुआ अक्षिता का सर्वे

संवाद सहयोगी, बरठीं : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़गांव की छात्रा अक्षिता शर्मा, रेणुका, कनिका, ईशा द्वारा विज्ञान अध्यापक संजीव राठौर के मार्गदर्शन में तैयार किए गए सर्वे को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। यह पोस्ट हार्वे¨स्टग लॉस ऑ़ फ्रूट्स एंड वेगेटबल्स विषय पर तैयार किया गया था तथा जिलास्तरीय प्रतियोगिता में अक्षिता द्वारा प्रस्तुत किया गया। सर्वे का चयन चंबा में होने वाले राज्यस्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए हुआ है। विद्यालय पहुंचते ही स्टाफ ने अक्षिता शर्मा का अभिनंदन किया। अक्षिता का सर्वे पिछले वर्ष भी नौणी में आयोजित राज्यस्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए चयनित हुआ था। इस समूह द्वारा तैयार किया सर्वे फल-सब्जी विक्रेताओं व आम आदमी को बहुत राहत व लाभ पहुंचाने वाला है। सर्वे में कम लागत पर बिना बिजली के ऐसी तकनीक बताई गई है, जिससे काफी दिनों तक फल-सब्जियों को खराब होने से बचाया जा सकता है। बड़गांव पाठशाला के प्रधानाचार्य राज कुमार शर्मा ने पूरी टीम को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. रमेश जसवाल, बलदेव ठाकुर, कमलदेव, सीमा, प्रशांत, सोनिका, मीना, सतीश, अनिल, संजीव रठौर, अजय कुमार, अनंत राम, पुष्पा, ब्रह्मी तथा अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी