लंपी के बिलासपुर में 255, हमीरपुर में 119 मामले

देशभर के साथ प्रदेश में भी लंपी चर्म रोग के मामले बढ़ते जा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Aug 2022 07:39 PM (IST) Updated:Mon, 22 Aug 2022 07:39 PM (IST)
लंपी के बिलासपुर में 255, हमीरपुर में 119 मामले
लंपी के बिलासपुर में 255, हमीरपुर में 119 मामले

जागरण टीम, बिलासपुर/हमीरपुर : देशभर के साथ प्रदेश में भी लंपी चर्म रोग के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बिलासपुर में सोमवार को 255, जबकि हमीरपुर में 119 मामले सामने आए हैं। बिलासपुर में वैक्सीन लगाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। संक्रमित पशुओं को एंटीबायोटिक दवा भी दी जा रही है। जिला बिलासपुर में अब तक 772 गाय रोगग्रसित हो चुकी हैं। बीते कुछ दिनों में प्रतिदिन 100 से 200 गायें रोग की चपेट में आ रही हैं। सोमवार को जुखाला से आए अधिक मामले

जिला बिलासपुर में अब तक सबसे अधिक प्रभावित पंजाब से सटा बिलासपुर का बस्सी क्षेत्र था। सोमवार को विभाग ने बिलासपुर के साथ सटे जुखाला से 48 मामले पंजीकृत किए हैं। 22 मामले घुमारवीं, 16 मामले बस्सी, 16 मामले कोठीपुरा के दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा पांच व इससे कम की संख्या में आए हैं। 102 ठीक, 150 को लगी वैक्सीन

जिला बिलासपुर में जिस रफ्तार से लंपी रोग का संक्रमण बढ़ रहा है उस रफ्तार से अभी रिकवरी नहीं हो रही है। जिला में अब तक 102 ही इस बीमारी से रिकवर हो पाए हैं, हालांकि पांच पशुओं की लंपी के बुखार से मौत हो चुकी है। जिला में प्रतिदिन 150 के करीब पशुओं को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके लिए जिला में करीब 200 लोगों की टीम घर घर जाकर वैक्सीन लगा रही है। बचाव के लिए क्या करें

पशु पालन विभाग के अनुसार संक्रमण से बचाव के लिए अपने पशुओं के आसपास मक्खी व मच्छर न पनपने दें। अगर कोई पशु संक्रमित हो जाता है तो उसे तुरंत दूसरे पशुओं से अलग करें। उस पर मक्खी मच्छर न लगने दें। उस पर स्प्रे के जरिए बचाव करें। उसे एंटीबायोटिक दवा दें।

वैक्सीन के अभाव ने बढ़ाया मर्ज

वहीं, हमीरपुर जिला में भी रोग तेजी से फैल रहा है। रोग के फैलने का बड़ा कारण वैक्सीन का अभाव रहा है। पशु पालन विभाग हमीरपुर को 1000 वैक्सीन की डोज बिलासपुर से उधार के तौर ली थी, जिससे जिला के सभी उपमंडल कवर न होने के कारण अब यह रोग बढ़ता जा रहा है। कुल मामले 285 हो गए हैं। 18 पशु स्वस्थ हो गए हैं और 267 बुरी तरह से बीमार हैं। सोमवार को नादौन उपमंडल में 55, बड़सर उपमंडल में 24, भोरंज उपमंडल में 19, हमीरपुर उपमंडल में 18 और सुजानपुर उपमंडल में तीन पशु ग्रसित हैं।

पशु पालन विभाग हमीरपुर के जिला नोडल अधिकारी डा. सतीश शर्मा सोमवार को ऊना के लिए रवाना हुए। उन्हें दूरभाष पर सूचना मिली कि हमीरपुर जिला के लिए 10 हजार वैक्सीन डोज प्राप्त कर लें। मंगलवार से जिला भर के प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं को वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि अपने क्षेत्रों में लंपी चर्म रोग के लक्षण वाले पशुओं की जानकारी स्थानीय केंद्र व अस्पतालों के डाक्टरों को दें। अब तक करीब 4000 पशुओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। सोमवार शाम तक 9300 डोज वैक्सीन की चंडीगढ़ से पहुंच गई है। जिला में कुल 13300 डोज मंगवाई हैं। रिकार्ड के मुताबिक जिला में कुल गाय 44,627 है। जिला में 30 डाक्टर हैं। करीब 160 फार्मासिस्ट व अन्य स्टाफ है।

-डा. संजीव कालिया, प्रोजेक्ट सहायक निदेशक, पशु पालन विभाग बिलासपुर

chat bot
आपका साथी