योग शिविर छह से

आनंद मार्ग स्कूल कोसरियां के समीप होगा आयोजन संवाद सहयोगी, बिलासपुर : आनंदमार्ग प्रचारक संघ बिलासप

By Edited By: Publish:Fri, 30 Jan 2015 05:18 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 05:18 PM (IST)
योग शिविर छह से

आनंद मार्ग स्कूल कोसरियां के समीप होगा आयोजन

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : आनंदमार्ग प्रचारक संघ बिलासपुर की ओर से तीन दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। छह से आठ फरवरी तक इस सेमीनार का आयोजन आनंद मार्ग स्कूल कोसरियां, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के समीप किया जा रहा है। इसमें प्रशिक्षक आचार्य नभातितानंद अवधूत लोगों को योग सिखाएंगे। आनंदमार्ग प्रचारक संघ बिलासपुर के आचार्य विश्रतानंद अवधूत, आचार्य मेधाजीत ब्रह्माजीत, ओंकार ¨सह ने कहा कि सुबह सात से आठ बजे तक और सांय भी सात से आठ बजे सामुहिक योगासन व ध्यान साधना होगी। उन्होंने कहा कि योग एक संपूर्ण जीवन दर्शन है। योग करने से मनुष्य का सर्वात्मक शारिरिक, मानसिक, अध्यात्मिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि आनंदमार्ग के वरिष्ठ कुशल, प्रशिक्षित आचार्यों के द्वारा श्री श्री आनंदमूर्ति जी के अध्यात्मिक, समाजिक एवं आर्थिक दर्शन एवं संपूर्ण जीवन दर्शन के अलावा राजाधिराज योग के विभिन्न व्यवहारिक आयामों पर प्रकाश डालेंगे। शिविर का उदेश्य भक्ति, बुद्धि सहित अन्य विकास करना है।

chat bot
आपका साथी