गर्भवती महिलाओं में तनाव कम करता है योग

योग के बहुत से फायदे हैं। ताजा शोध में पाया गया है कि योग गर्भवती महिलाओं में तनाव को कम करता है। योग महिलाओं में कम से लेकर अधिक तनाव तक की स्थिति में लाभदायक रहता है। ब्राउन यूनिवर्सिटी की सिंथिया बेटल ने बताया

By Babita kashyapEdited By: Publish:Fri, 13 Mar 2015 04:28 PM (IST) Updated:Fri, 13 Mar 2015 04:33 PM (IST)
गर्भवती महिलाओं में तनाव कम करता है योग

रॉडे आइलैंड। योग के बहुत से फायदे हैं। ताजा शोध में पाया गया है कि योग गर्भवती महिलाओं में तनाव को कम करता है। योग महिलाओं में कम से लेकर अधिक तनाव तक की स्थिति में लाभदायक रहता है।

ब्राउन यूनिवर्सिटी की सिंथिया बेटल ने बताया, 'हमारा प्रयास है कि गर्भावस्था के दौरान इस तरह के लक्षणों का सामना करने वाली महिलाओं के इलाज के लिए बेहतर विकल्पों की तलाश की जाए।' अध्ययन के दौरान शोधकर्ताओं ने 34 गर्भवती महिलाओं को शामिल किया था। शोध में शामिल सभी महिलाएं तनाव के विभिन्न स्तर से गुजर रही थीं। सभी महिलाओं को योग की कक्षाएं दी गईं। उन सभी को कक्षा में योग करने के अलावा घरों पर भी योग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

अब नहीं झेलना पड़ेगा डिलीवरी का दर्द

गर्भावस्था में सही हो खानपान

chat bot
आपका साथी