संवेदना भी हो सकती है गर्दन दर्द का कारण

गर्दन दर्द को लेकर प्रचलित धारणा से इतर एक नया कारण सामने आया है। एक ताजा शोध में कहा गया है कि संवेदना, भावना और समझ से जुड़े कारण भी दर्द का कारण हो सकते हैं। अब तक माना जाता रहा है कि इस दर्द के पीछे शारीरिक कारण जिम्मेदार

By Babita kashyapEdited By: Publish:Sat, 21 Feb 2015 12:56 PM (IST) Updated:Sat, 21 Feb 2015 01:06 PM (IST)
संवेदना भी हो सकती है गर्दन दर्द का कारण

गर्दन दर्द को लेकर प्रचलित धारणा से इतर एक नया कारण सामने आया है। एक ताजा शोध में कहा गया है कि संवेदना, भावना और समझ से जुड़े कारण भी दर्द का कारण हो सकते हैं। अब तक माना जाता रहा है कि इस दर्द के पीछे शारीरिक कारण जिम्मेदार होते हैं। शोध से दर्द के इलाज को लेकर नई तकनीक ईजाद की जा सकेगी। शोध के अनुसार, दिमाग को शरीर के बारे में मिलने वाले संकेत में बदलाव के जरिये दर्द को कम किया जा सकता है। यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ ऑस्ट्रेलिया के जी. लोरीमेर मोजले ने कहा कि इस शोध के जरिये दिमाग तक जाने वाले संकेतों में खतरनाक और गैर खतरनाक संकेतों को अलग करके दर्द के एहसास को कम किया जा सकता है। शोध के दौरान औसतन 11 साल से गर्दन के दर्द से जूझ रहे 24 लोगों को शामिल किया गया था।

बहुत कुछ कहता है यह दर्द

ताकि आपकी गर्दन न झुकने पाए

chat bot
आपका साथी