अब ट्यूमर को नियंत्रित करेगा नया उपकरण

इस नयी डिवाइस से पैंक्रियाज के ट्यूमर में होने वाली वृद्धि को रोका जा सकता है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Sat, 16 Apr 2016 04:10 PM (IST) Updated:Sat, 16 Apr 2016 04:16 PM (IST)
अब ट्यूमर को नियंत्रित करेगा नया उपकरण

न्यूयॉर्क। अमेरिकी वैज्ञानिकों ने एक ऐसा डिवाइस बनाने में सफलता हासिल की है, जिससे पैंक्रियाज (अग्नाशय) के ट्यूमर में वृृद्धि को रोका जा सकेगा। यह उपकरण ट्यूमर को छोटा करने में भी सक्षम है। आकार कम होने पर इसे सर्जरी कर आसानी से निकाला भी जा सकता है।

यह उपकरण मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने बनाया है। इसका परीक्षण सफल रहा है। इस डिवाइस को लचीले पॉलीमर (पीएलजीए) की मदद से तैयार किया जाता है। इसे पैंक्रियाज में प्रत्यारोपित कर कीमोथैरेपी दवा को सीधे ट्यूमर में देना संभव है। नसों के माध्यम से (इंट्रावेनस) कीमो की दवा देने की तुलना में यह प्रक्रिया 12 गुना ज्यादा असरदार है। इस तकनीक से कैंसर के अलावा अन्य तरह के ट्यूमर से भी निपटने की उम्मीद बढ़ी है। ट्यूमर को स्पर्श करने वाला डिवाइस का हिस्सा ही दवा को रिलीज कर देता है, ताकि आसपास के अंगों पर इसका दुष्प्रभाव न पड़े।

chat bot
आपका साथी